Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Bihar Politics: राजनीति में कोई दरवाजा स्थायी रूप से नहीं बंद होता…BJP के साथ सरकार बनाने के सवाल पर बोले सुशील कुमार मोदी

Bihar Politics: राजनीति में कोई दरवाजा स्थायी रूप से नहीं बंद होता…BJP के साथ सरकार बनाने के सवाल पर बोले सुशील कुमार मोदी

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bihar Politics:  बिहार की राजनीति का सियासी तापमान बढ़ा हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर भाजपा के साथ गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। कुछ देर पहले नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे थे, जहां मीडियाकर्मियों ने उनसे बातचीत करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कोई बात नहीं की।

पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे

इन सबके बीच भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी का अहम बयान आया है। उन्होंने कहा कि, मीडिया में जो खबरें चल रहीं हैं उस पर हमारी नजर बनी हुई है। उचित निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि, मुझे नहीं पता नीतीश कुमार यहां रहेंगे कि वहा रहेंगे। मैंने दिल्ली में भी कहा था राजनीति में कोई दरवाजा स्थायी रूप से नहीं बंद होता ये आवश्यकता अनुसार खुलता और बंद होता रहता है। समय आने पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी। साथ ही कहा, पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व जो निर्णय लेगा और हम उनके निर्णय का समर्थन करेंगे।

वहीं, राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, 9 अगस्त 2022 को जब ये गठबंधन बना तब इसकी बुनियाद की ईंट लालू यादव, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने रखी। इस ईंट की तासीर थी कि हमें भाजपा की भय, भूख और घृणा वाली राजनीति को विराम देना है। मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) भी टेलीविज़न देख रहे होंगे। मुझे यकीन है कि वे शाम तक इसका खंडन कर देंगे।

Advertisement