Bihar Ranji Team Controversy: पटना के मोइनुल स्टेडियम (Moin-ul-Haq Stadium, Patna) में सालों बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेला जा रहा है। यह मैच में गजब की भीड़ और स्टेडियम के खस्ताहाल को लेकर चर्चा रहा है। हालांकि, एक और घटना ने मैच को सुर्खियों में रखा है, जब मुंबई के खिलाफ इस मैच में हिस्सा लेने के लिए बिहार की दो टीमें पहुंच गयी थीं, जिससे बिहार क्रिकेट एसोसियन के अंदरखाने का विवाद खुलकर सामने आया है।
पढ़ें :- “सेवा भारती ने स्कूली बच्चों में जगाई जागरूकता—बाल विवाह रोकने का दिया सशक्त संदेश”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के खिलाफ 5 जनवरी से शुरू हुए इस मैच को खेलने के लिए बिहार की दो टीमें पहुंच गईं, जिसके बाद मैच खेलने को लेकर दोनों टीमों के बीच विवाद शुरू हो गया। दरअसल, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (Bihar Cricket Association) ने दो-दो टीम लिस्ट जारी कर दी। एक लिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने जारी की थी, जबकि दूसरी टीम की लिस्ट बर्खास्त सचिव अमित कुमार की ओर से जारी कर दी गयी। हालांकि, हालांकि सचिव गुट की टीम को पुलिस बल ने सख्ती के साथ उन्हे उनकी ही बस मे बैठा कर बाहर भेज दिया। उसी टीम ने मुंबई के खिलाफ मैच में हिस्सा लिया।
इसके बाद कुछ अज्ञात लोगों ने बीसीए के ओएसडी मनोज कुमार (BCA OSD Manoj Kumar) पर जानलेवा हमला कर दिया। उनके साथ मारपीट की गयी और किसी ने पत्थर से उनके सिर पर हमला कर दिया। जिससे ओएसडी मनोज कुमार जख्मी हो गए। इस मामले में बीसीए ने कहा है कि सभी दोषियों की पहचान की जा रही है। जिसके बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिससे ऐसी घटना फिर से न हो। बता दें कि बीसीए के अंदर पिछले कई सालों से चयन को लेकर विवाद खड़ा होता रहा है।
सचिव अमित कुमार की टीम: इंद्रजीत कुमार (कप्तान),शशि आनंद, लाखन राजा, यशस्वी ऋषभ, प्रतीक कुमार, विक्रांत सिंह, हिमांशु हरि, शशि शेखर, वेदांत यादव, अभिनव कुमार, कमलेश कुमार सिंह, विश्वजीत गोपाला, प्रशांत श्रीवास्तव, दीपक राजा, अपूर्व आनंद (उपकप्तान), विकाश रंजन (विकेटकीपर), शशीम राठौड़, समर कुदारी, कुमार मृदुल, कुमार रजनीश।
अध्यक्ष राकेश तिवारी की टीम: आशुतोष अमन (कप्तान), हिमांशु सिंह, रवि शंकर, रिषभ राज, नवाज खान, विपुल कृष्णा, आकाश राज, बलजीत सिंह बिहारी, सरमन निगरोध, वीर प्रताप सिंह, साकिबुल गनी (उपकप्तान), बिपिन सौरभ (विकेटकीपर), बाबुल कुमार, सचिन कुमार सिंह, वैभव सूर्यवंशी।