Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. Bihar Unlock 4 : बिहार में बुद्ववार से खुलेेंगे स्कूल और कॉलेज, ऑफिसों में केवल वैक्सीनेटेड लोग ही प्रवेश पा सकेंगे

Bihar Unlock 4 : बिहार में बुद्ववार से खुलेेंगे स्कूल और कॉलेज, ऑफिसों में केवल वैक्सीनेटेड लोग ही प्रवेश पा सकेंगे

By अनूप कुमार 
Updated Date

पटना: कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन का पालन कर रहे बिहार के लोगों को अनलॉक 4 में बड़ी राहत मिली है। नीतीश सरकार ने अनलॉक 4 के तहत स्कूल-कॉलेज समेत अन्य संस्थानों को भी खोलने का निर्णय लिया है। सोमवार को अनलॉक 4 के बारे में जानकारी देते हुए खुद सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया।

पढ़ें :- शंभू बॉर्डर पर एक और किसान ने जहर खाकर की आत्महत्या, अस्पताल में तोड़ा दम

इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि कोरोना की समीक्षा के बाद सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है। हालांकि इन ऑफिसों में केवल वैक्सीनेटेड लोग ही प्रवेश पा सकेंगे।

बिहार सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए 11वीं और 12वीं तक के स्कूल समेत कॉलेज, टेक्निकल इंस्टीट्यूट, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान को 50 फ़ीसदी छात्रों की उपस्थिति के साथ खोलने का निर्णय लि‍या है।

इसके अलावा रेस्टोरेंट और खाने की दुकान को भी खोलने की इजाजत देते हुए बिहार सरकार ने बड़ी छूट दी है। हालांकि रेस्टोरेंट्स और खाने की दुकान में दुकान की कुल क्षमता के 50 फ़ीसदी लोग ही बैठकर भोजन का आनंद ले सकेंगे।

पढ़ें :- Passport Ranking: सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे पावरफुल Passport, जानें- लेटेस्ट रैंकिंग में भारत की स्थिति
Advertisement