सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक शख्स एक महिला को बुरी तरह पीटता नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का बताया जा रहा है।
पढ़ें :- Viral video: आगरा में थाने के सामने महिला को अचानक उठा प्रसव दर्द, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर कराया डिलीवरी
जैसा कि वीडियो में नजर आ रहा है एक महिला सलवार सूट पहने सड़क पर चल रही है। इतने में बाइक सवार शख्स उसके पास बाइक रोकता है और उसे पीटना शुरु कर देता है। बाइक सवार शख्स इतनी बुरी तरह से महिला को पीट रहा होता है कि वह सड़क के किनारे गिर जाती है।
यूपी में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं, सबूत देख लीजिए.
तस्वीर मुरादाबाद की है, जहां सरेआम महिला कांस्टेबल को युवक छेड़ रहा है. उसके साथ मारपीट कर रहा है. pic.twitter.com/LBKOdLC2nn— Priya singh (@priyarajputlive) December 1, 2024
पढ़ें :- Viral Video: छोटे बच्चे ने 'आज की रात' सॉन्ग पर किया गजब डांस, देखने वाले बोले-तमन्ना कोरियोग्राफर यही था
मारपीट के दौरान रास्ते से गुजर रहे लोग महिला को बचाने की कोशिश करते है। कुछ लोग बाइक सवार शख्स बीच बचाव करते है। इतने में शख्स मौके पर अपनी बाइक छोड़ कर भाग जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला सिपाही ने मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। जिसमें चार नामजद और छह अज्ञात लोग शामिल है। इस मामले में एसपी सिटी ने मीडिया को बताया कि आरोपियों की तलाश में टीमें लगा दी गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह मामला 30 नवंबर का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला सिपाहीका नाम अमरीन है। बीते दिनों वह सिविल लाइन इलाके के एक मोहल्ले में सड़क पर चल रही थी। इस दौरान बाइक सवार शख्स अमरीन को कुछ कहता है। जब वह उसे जवाबदेती है तो बाइक सवार शख्स बाइक से उतरकर उसे पीटना शुरु कर देता है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो जाती है। यही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।