Bilkis Bano Case: बिलकिस बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो मामले में दोषियों की रिहाई का गुजरात सरकार के फैसले को रद्द कर दिया है। अदालत ने दोषियों को दो हफ्ते के भीतर पुन: आत्मसमर्पण करने का भी आदेश दिया। वहीं, इस मामले को लेकर कांग्रेस की तरफ से भाजपा सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और अल्का लांबा ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में बिलकिस बानो मामले में प्रेसवार्ता की।
पढ़ें :- Women’s Premier League 2026 : ओपनिंग सेरेमनी में हरनाज और जैकलीन ने बढ़ाया पारा, अब हनी सिंह की धूम
बिलकिस बानो मामले पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने कहा कि, BJP ने जिस तरह बलात्कारियों को बचाने की प्रक्रिया अपनाई थी, अब उन्हें मुंह छिपाने की जगह नहीं मिल रही है। BJP के सभी जुमले EXPOSE हो गए हैं और बीजेपी का असली चेहरा सामने आ गया है। जेल में रहते हुए भी इन सभी दोषियों को बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार ने काफी सहूलियतें दे रखी थीं। लेकिन पाप इतनी आसानी से न निपटता है और न ही आसानी से छिपता है।
BJP ने जिस तरह बलात्कारियों को बचाने की प्रक्रिया अपनाई थी, अब उन्हें मुंह छिपाने की जगह नहीं मिल रही है।
BJP के सभी जुमले EXPOSE हो गए हैं और BJP का असली चेहरा सामने आ गया है।
जेल में रहते हुए भी इन सभी दोषियों को BJP की केंद्र और राज्य सरकार ने काफी सहूलियतें दे रखी थीं।… pic.twitter.com/S1YPNhzpvo
पढ़ें :- ममता बनर्जी का ‘पेनड्राइव’ दांव बंगाल की राजनीति में ला सकता है बड़ा भूचाल, देश की गरिमा और सुरक्षा के कारण नहीं खोल रही हूं मुंह
— Congress (@INCIndia) January 8, 2024
साथ ही कहा, बिलकिस बानो के मामले में कई वकीलों ने सरकार की तरफ से कोर्ट में आकर बार-बार समय मांगा। आखिर में जज तक को कहना पड़ा कि शायद आप मेरे सेवानिवृत्त होने का इंतजार कर रहे हैं-ये कितनी शर्मनाक बात है। लेकिन PM मोदी ने अपनी सरकार के इस रवैए पर एक शब्द नहीं बोला। बिलकिस बानो जैसा मामला समाज के लिए भयानक है, लेकिन फिर भी इन दोषियों को रिहा कर दिया गया। इस मामले में गुजरात सरकार का बदइरादा झलकता है, लेकिन केंद्र सरकार भी अपना मुंह नहीं छिपा सकती, क्योंकि उन्होंने खुद इन 11 दोषियों की रिहाई को मंजूरी व सहमति दी थी।
इस मामले में अल्का लांबा ने कहा कि, BJP सरकार ने पहले भी सत्ता, संख्या और ताकत के दम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसलों को अध्यादेश से संसद में पलटने का काम किया है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि दो हफ्तों के भीतर बिलकिस बानो के बलात्कारियों को जेल वापस भेज दिया जाए। ऐसे में क्या ये बलात्कारी वापस जेल जाएंगे या BJP फिर सत्ता और संख्या के बल पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलट देगी और हम इन बलात्कारियों को बाहर घूमते हुए देखेंगे।
पढ़ें :- Ankita Bhandari Case: अंकिता भंडारी केस में सीएम धामी ने CBI जांच की सिफारिश की, परिजन लगातार कर रहे थे मांग