Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Bipin Rawat Helicopter Crash : CDS बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश, पत्नी समेत 14 लोग थे सवार, 4 शव बरामद

Bipin Rawat Helicopter Crash : CDS बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश, पत्नी समेत 14 लोग थे सवार, 4 शव बरामद

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। Bipin Rawat Helicopter Crash : सेना का एमआई 17 वी5 हेली काप्टर दुर्घटना ग्रस्त, सीडीएस विपिन रावत (CDS Bipin Rawat)  समेत 14 लोग थे चार के शव बरामद तीन घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। बताया जा रहा है कि सीडीएस बिपिन रावत(CDS Bipin Rawat) उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे। 7 लोग जख्मी हुए हैं। वहीं, चार शव बरामद कर लिए गए हैं। वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

पढ़ें :- पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल, सीएम की मौजूदगी में ली सदस्यता

बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है। इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी, उनका डिफेंस स्टाफ, जिसमें ब्रिगेडियर शामिल, लेफ्टिनेंट जनरल शामिल थे। रेस्क्यू किए गए लोगों को को वेलिंग्टन बेस में इलाज के लिए ले जाया गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ वेलिंगटन में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वेलिंग्टन में आर्म्ड फोर्सेज का कॉलेज है। यहां सीडीएस रावत को लेक्चर था। वे यहां से लौटकर कुन्नूर आ रहे थे। यहां से उन्हें दिल्ली के लिए रवाना होना था, लेकिन घने जंगल में यह हादसा हो गया है। हालांकि, अभी तक आर्मी ने कोई बयान जारी नहीं किया है।

हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिडेर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एन के गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, L/NK विवेक कुमार, L/NK बी साय तेजा, हवलदार सतपाल सवार थे। MI सीरीज के इस हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत समेत 9 लोग मौजूद थे।

पढ़ें :- World Press Freedom Day : ग्लोबल रैंकिंग में पाकिस्तान और सूडान से बदतर है भारत की स्थिति, देखिए चौंकाने वाली रिपोर्ट
Advertisement