नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का आज बर्थडे है। अफरीदी का जन्म 1 मार्च 1980 को हुआ है। अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपनी उम्र बतायी है। जिसके लिए उनके फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। अफरीदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘सभी को जन्मदिन की बधाई के लिए शुक्रिया, मैं आज 44 साल का हो गया। मेरे लिए मेरा परिवार और फैन्स मेरी सबसे बड़ी कमाई हैं।
पढ़ें :- Ranji Trophy 2025: विराट कोहली से लेकर ऋषभ पंत तक, रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे इंटरनेशनल प्लेयर्स
मुल्तान के साथ सफर का मजा ले रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि मुल्तान के लिए कुछ मैच जिताऊ प्रदर्शन करूंगा।’ अफरीदी ने 16 साल की उम्र में क्रिकेट में डेब्यू किया था और 1996 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था, इस लिहाज से भी अफरीदी की उम्र 41 होनी चाहिए, लेकिन उन्होंने ट्वीट में खुद को 44 साल का बताया है।
Thank you very much for all the lovely birthday wishes – 44 today! My family and my fans are my biggest assets. Really enjoying my stint with Multan and hope to produce match winning performances for all MS fans.
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) February 28, 2021
पढ़ें :- Jasprit Bumrah ने जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड; ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को पछाड़ा
Thank you very much for all the lovely birthday wishes – 44 today! My family and my fans are my biggest assets. Really enjoying my stint with Multan and hope to produce match winning performances for all MS fans.
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) February 28, 2021
1 मार्च 1980 को जन्मे अफरीदी की उम्र इस लिहाज से 41 साल होनी चाहिए। इसलिए इस बात पर बहस हो रही है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की उम्र को लेकर काफी बहस होती रही है।