Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Birthday special: 31 साल के हुए चूचा, कॉमेडी के चलते आज हर दिल में बना ली खास जगह…

Birthday special: 31 साल के हुए चूचा, कॉमेडी के चलते आज हर दिल में बना ली खास जगह…

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली:  बॉलीवुड मे अपनी कॉमेडी से दिल जीतने वाले वरुण शर्मा आज अपना 31 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं। चूचा नाम लेते ही आपके जहां में सबसे पहले वरुण शर्मा आ जाते हैं। वह हमेशा ही किसी न किसी बात के चलते चर्चाओं में बने रहते है।

पढ़ें :- Viral Video : न्यू ईयर पार्टी के बाद नशे में धुत बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय हुई धड़ाम, पति सूरज और दोस्त दिशा पाटनी ने संभाला

आपको बता दें, इतना ही नहीं अपनी कॉमेडी और एक्टिंग के चलते उन्होंने अपने फैंस के दिलों में अपनी खास बना चुकी है, वहीं वह आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे है। वरुण शर्मा का जन्म 4 फरवरी 1990 को हुआ था।

Varun Sharma

उन्होंने अपने करियर की शुरआत वर्ष 2013 से फिल्म फुकरे से की। और इस फिल्म में अपनी एक्टिंग के चलते उन्होंने अपने फैंस के दिलों पर काबू किया। जिसके बाद से ही वरुण के फैन उनकी और भी कई फिल्मों का इंतज़ार करते रहते है।

इतना ही नहीं वरुण सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है, और हमेशा ही कोई न कोई पोस्ट शेयर करते रहते है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में वरुण ने एक फोटो शेयर की है, जो की ब्लैक एंड वाइट है, और वह इस तस्वीर में बहुत ही हैंडसम लग रहे है, इतना ही नही उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन भी दिया है When asked if my Cup is Half-Full or Half-Empty my only response is that I am thankful that I have a Cup।


उनकी इस तस्वीर पर उनके फैंस ने उन्हें ढेर सारी प्रतिक्रियाएं भी दी है। हम बता दें कि उन्होंने एक सप्ताह पहले ही एक यल्लो कलर के ऑउटफिट में फोटो भी शेयर किया था, और हम बता दें कि उनकी ये तस्वीर उनके बर्थडे के प्री सेलिब्रेशन की है। जिस पर उनके फैन ने बहुत साही बधाईयां दी है।

पढ़ें :- Urmila Kothare एक्सीडेंट मामले में आया बड़ा अपडेट, पुलिस ने ड्राइवर को किया अरेस्ट
Advertisement