Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. India British Trade Deal: बिस्किट, कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट से लेकर व्हिस्की तक … भारत और ब्रिटेन के बीच FTA डील, जानिए क्या-क्या होगा सस्ता?

India British Trade Deal: बिस्किट, कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट से लेकर व्हिस्की तक … भारत और ब्रिटेन के बीच FTA डील, जानिए क्या-क्या होगा सस्ता?

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन यात्रा के दौरान  लंदन पहुँच गए हैं। पी एम  मोदी की ब्रिटेन यात्रा काफी खास होने वाली है। इसी यात्रा के दौरान भारत-ब्रिटेन में आर्थिक, राजनीतिक और क्षेत्रीय संबंध नए आयाम लिखने वाले हैं।

पढ़ें :- TMC बंगाल के लोगों से निकाल रही है अपनी दुश्मनी, अब जनता ठान चुकी है निर्मम सरकार को सिखना है सबक: पीएम मोदी

FTA से कई चीजें होंगी सस्ती

भारत और ब्रिटेन आज लंदन में एक मुक्त व्यापार समझौता (FTA) पर हस्ताक्षर करेंगे। जिससे कई समान सस्ते हो जाएंगे। पीएम के बताया बताया कि वो  इस यात्रा के दौरान ब्रिटिश पीएम किएर स्टार्मर और ब्रिटेन के किंग चार्ल्स से मुलाकात करेंगे। इस मुलाक़ात के दौरान पीएम मोदी और ब्रिटिश पीएम   किएर स्टार्मर के बीच दोनों देशों के आर्थिक संबंध मजबूत बनाने पर बातचीत भी की जाएगी।

मोदी और कीर स्टारमर FTA पर करेंगे सिग्नेचर

भारत-ब्रिटेन में मुक्त व्यापार समझौता (FTA) 2030 तक दोनों दोनों देशों के economies के बीच ट्रेड को दोगुना करके 120 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने में भी मदद करेगा। व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (FTA) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए जाएंगे।

पढ़ें :- जब अच्छी सरकारें आती हैं, तो वे अच्छी सोच के साथ लोगों को सुविधाओं से करती हैं संपन्न: सीएम योगी

इन चीजों पर लगेगा कम टेक्स ,होंगी सस्ती

एक वर्ष से ज्यादा लग सकता है समझौता लागू होने में

मिनिस्टर ऑफ कॉमर्स एंड  इंडस्ट्री पीयूष  गोयल  उनके ब्रिटिश समकक्ष जोनाथन रेनॉल्ड्स इस समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद, इसे प्रभावी होने से पहले ब्रिटिश संसद से अनुमोदन की आवश्यकता होगी। इस प्रक्रिया में लगभग एक वर्ष लग सकता है।बता दें कि ब्रिटिश यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी मालदीव की यात्रा पर रवाना होंगे।

 

 

पढ़ें :- एआर रहमान, बोले- मुस्लिम होने की मिली सजा? बीते आठ वर्षों में सांप्रदायिक सोच की वजह से बॉलीवुड में मिला कम काम

 

 

Advertisement