Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ेगी BJP और AIADMK, अमित शाह का बड़ा ऐलान

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ेगी BJP और AIADMK, अमित शाह का बड़ा ऐलान

By संतोष सिंह 
Updated Date

चेन्नई। अन्नाद्रमुक (AIADMK) और भारतीय जनता पार्टी BJP ने शुक्रवार को तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026 (Tamil Nadu Assembly Elections 2026) के लिए गठबंधन की घोषणा की है। एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने औपचारिक रूप से इसका ऐलान किया। उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव में NDA का नेतृत्व के पलानीस्वामी करेंगे। बताया गया है कि दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी और पलानीस्वामी राज्य स्तर पर NDA का नेतृत्व करेंगे। इस ऐलान से कुछ देर पहले ही बीजेपी ने तमिलनाडु के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा की। बीजेपी ने तमिलनाडु में नयनार नागेंद्र को राज्य की कमान सौंपी है।

पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी

अमित शाह ने क्या कहा?

अमित शाह (Amit Shah)  ने कहा कि AIADMK और BJP नेताओं ने फैसला किया है कि AIADMK, BJP और सभी सहयोगी दल तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव NDA के रूप में एक साथ लड़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि ये चुनाव राष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में और राज्य स्तर पर AIADMK नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़े जाएंगे। शाह ने साफ किया कि राष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी (PM Modi)  और राज्य स्तर पर पलानीस्वामी चुनाव का नेतृत्व करेंगे।

गठबंधन के लिए शर्तों से इनकार

AIADMK की ओर से गठबंधन के लिए रखी गई शर्तों के सवाल पर शाह ने रिपोर्टों का खंडन करते हुए कहा कि पार्टी की ओर से कोई मांग नहीं थी। इसका मतलब है कि AIADMK ने गठबंधन के लिए कोई शर्त नहीं रखी थी। शाह ने यह भी कहा कि AIADMK 1998 से NDA का हिस्सा रही है। पीएम मोदी (PM Modi)  और पूर्व सीएम और AIADMK प्रमुख जे जयललिता ने अतीत में एक साथ काम किया था। उन्होंने बताया कि AIADMK और BJP का रिश्ता पुराना है।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या
Advertisement