Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. चुनाव आयोग बीजेपी के पार्टी कार्यालय में तब्दील, सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो लोकसभा चुनाव : डेरेक ओ ब्रायन

चुनाव आयोग बीजेपी के पार्टी कार्यालय में तब्दील, सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो लोकसभा चुनाव : डेरेक ओ ब्रायन

By संतोष सिंह 
Updated Date

कोलकाता। टीएमसी (TMC) के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’Brien) ने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) कराए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक संस्थानों को तबाह करने की कोशिश कर रही है। डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’Brien) ने चुनाव आयोग (Election Commission)   को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए। डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’Brien) ने मंगलवार को आरोप लगाते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट किया। इस पोस्ट में डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’Brien) ने लिखा कि ‘भाजपा घटिया तरीकों से भारत में संस्थानों जैसे चुनाव आयोग (Election Commission) को तबाह कर रही है। क्या भाजपा लोगों को सामना करने से डर रही है और इसी वजह से उन्होंने विपक्ष को निशाना बनाने के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) को अपने पार्टी कार्यालय में तब्दील कर लिया है।’

पढ़ें :- Arvind Kejriwal: सुप्रीम कोर्ट ने जानिए किन शर्तों पर दी सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत

डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’Brien) ने लिखा कि ‘निर्वाचित राज्य सरकारों के अधिकारियों का ट्रांसफर हो रहा है। हम निष्पक्ष और मुक्त मतदान के लिए चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की निगरानी करे।’ गौरतलब है कि चुनाव आयोग (Election Commission) ने सोमवार को अपने एक आदेश में पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार (West Bengal DGP Rajeev Kumar) समेत कई राज्यों को गृह सचिवों का तबादला कर दिया है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने विवेक सहाय को नया डीजीपी बनाया है, जिन्हें पहले चुनाव आयोग (Election Commission)  द्वारा निलंबित भी किया जा चुका है। तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा संवैधानिक निकायों को नियंत्रित करना चाहती है।

भाजपा का पलटवार

डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’Brien) की सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की निगरानी में आम चुनाव कराने की मांग पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि ‘डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’Brien)  और उनकी पार्टी के नेता नया संविधान बनाना चाहते हैं। चुनाव आयोग (Election Commission) के पास देश में चुनाव कराने की जिम्मेदारी है। यह राज्य के निर्वाचन आयोग (Election Commission)  की तरह काम नहीं करेगा, जो वो सब करे, जो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) उनसे कहेंगी।’

पढ़ें :- जयराम रमेश ,बोले- मोदी जी बयानबाज़ी छोड़िए, अप-टू-डेट सामाजिक-आर्थिक जनगणना पर अब तक अपनी चुप्पी क्यों नहीं तोड़ी?
Advertisement