Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पश्चिम बंगाल की घटना पर ममता बनर्जी सरकार को BJP ने घेरा, कहा-आज पूरा देश आहत और आक्रोशित

पश्चिम बंगाल की घटना पर ममता बनर्जी सरकार को BJP ने घेरा, कहा-आज पूरा देश आहत और आक्रोशित

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, पश्चिम बंगाल की जिस घटना को लेकर आज पूरा देश आहत भी है और आक्रोशित भी है। उस घटना पर सर्वोच्च न्यायालय ने जो सवाल किए हैं, वो लोकतंत्र और सरकार चलाने वालों की मानसिकता और नैतिकता पर उठे गंभीर सवाल हैं।

पढ़ें :- भाजपा को चिढ़ है कि कोई आदिवासी समाज का व्यक्ति अपना कार्यकाल पूरा कैसे कर रहा, इसलिए समय से पूर्व झारखण्ड में करवा दिया चुनाव: हेमंत सोरेन

उन्होंने आगे कहा, हम सब जानते हैं कि इस घटना को किस प्रकार से 5 प्रकारों से नष्ट करने का या पार्श्व में डालने का प्रयास किया गया। पहला विषय घटना, फिर घटना का संवेदनहीन बचाव, उसके बाद निर्ममता के साथ सबूतों के नष्ट होना, फिर उपद्रवियों द्वारा वहां आतंक और उसके बाद बयान की धमकी दी गई।

साथ ही कहा, TMC की सरकार तो पूरी निर्लज्जता के साथ अपराधियों को संरक्षण और पोषण देने में लगी ही हुई है, लेकिन साथ ही INDI गठबंधन का किरदार भी साफ हो गया है। आज TMC सरकार के वकील कपिल सिब्बल हैं, जो उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के समर्थन से सांसद हैं और कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री हैं। अब किसी प्रकार का किंतु-परंतु नहीं रह जाता कि ये सब एक दूसरे के अपराधों के संरक्षण के लिए खड़े हैं। ये वही लोग हैं जो हर अलगाववादी और आतंकवादी के पक्ष में कोर्ट में खड़े होते थे। आज ये एक बार फिर दुर्दांत अपराधी के पक्ष में कोर्ट में खड़े हैं।

Advertisement