पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र आज नौतनवा विधानसभा के नौतनवा स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय पर चुनाव प्रबंधन समिति की एक बैठक संपन्न हुई।
पढ़ें :- देश के कई राज्यों में बदल गए राज्यपाल; यहां देखें नए गवर्नर की लिस्ट
बैठक की अध्यक्षता लोकसभा चुनाव प्रभारी छट्टे लाल निगम ने किया। जब कि बैठक का संचालन भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री प्रदीप सिंह ने किया।
चुनाव संचालन समिति के सभी सदस्यों को छट्टे लाल निगम,जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने उनके जिम्मेदारियो से उन्हें बोध कराया। और उनके सौपे गए दायित्वो की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव में चुनाव प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण भूमिका है,आप के कंधे पर इस विधानसभा की पूरी जिम्मेदारी है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे छट्टे लाल निगम ने यह भी कहा कि आप सभी के बदौलत चुनाव जीतना है। मतदान के दिन सभी को पूरी तरह से सर्तक रहने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहां कि इस बार 11 लाख पार करना ह्रै।
पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे
योगी जी और मोदी जी के सरकार में विपक्षियों को जनता के बीच में बताने के लिए कुछ नहीं है। जबकि हमारे नेता पंकज चौधरी है जो सातवीं बार सांसद बनने जा रहे है।
बैठक के अंत में चुनाव प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों से चुनाव में आने वाले समस्याओं के संबंध में भी चर्चा किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से विवेका पांडेय, जिलाध्यक्ष संजय पांडेय,विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति प्रभारी प्रभाकर द्विवेदी,ब्लॉक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया,चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी,जिला महामंत्री प्रदीप सिंह,बृजेंद्र श्रीवास्तव,जिला मंत्री बच्चू लाल चौरसिया,बिशुन देव चौरसिया,चंद्र प्रकाश मिश्रा,राधेश्याम सिंह, हरिशंकर जायसवाल,उमेश जायसवाल, मंडल मंत्री राजू भारती, किशोर मद्देशिया,अजय अग्रहरि, रवि वर्मा,प्रेम जायसवाल,गिरजा श्रीवास्तव,सुनील श्रीवास्तव, विकास पांडेय सहित भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट