Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जितने भी इस तरह के मामले हो रहे हैं उसमें बीजेपी शामिल है, स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमले के बाद बोले अखिलेश यादव

जितने भी इस तरह के मामले हो रहे हैं उसमें बीजेपी शामिल है, स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमले के बाद बोले अखिलेश यादव

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में एक युवक ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) पर जूता फेंक दिया। इसके बाद आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक की जमकर धुनाई कर दी। आरोपी युवक की पहचान आशीष सैनी के रूप में हुई है। वहीं, इस घटना पर समाजादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का बयान आया है।

पढ़ें :- सीएम केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर बोले अखिलेश यादव-सत्य की एक और जीत

उन्होंने कहा कि, जितने भी इस तरह के मामले हो रहे हैं उसमें बीजेपी शामिल है। अभी आपने घोसी का देखा था जिसमें इंक लगा दी गई, जब जानकारी मिली उसमें भी भाजपा के लोग शामिल थे। लोग जागरूक हो गए हैं और अपने हक के लिए खड़े हो गए हैं इसलिए भाजपा के लोग ध्यान भटका रहे हैं।

इसके साथ ही कहा, बीजेपी क्या करेगी चुनाव से पहले किसको पता, कुछ भी होगा। ये सरकार एक कंपनी को हायर करके अपने झूठ को सच बनाना चाहती है। वो नंबर 1 सिर्फ इसलिए हैं क्योंकि वो मीडिया को नंबर 1 दे रहे हैं। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, जो कार्यकर्ता वहां था मऊ में वो भाजपा का कार्यकर्ता था, यहां भी कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी का ही कार्यकर्ता है। इसीलिए भाजपा बौखला गई है, घबराई हुई है कि जनसमर्थन अब उनसे हट रहा है।

Advertisement