जौनपुर। बीजेपी नेता भोपाल सिंह भोले ने शनिवार को जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में बीजेपी नेता को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पढ़ें :- Video: भाजपा नेता नवनीत राणा पर फेंकी गयी कुर्सियां; बाल-बाल बचीं पूर्व महिला सांसद
सिकरारा थाना क्षेत्र के सुरुवारपट्टी गांव के रहने वाले बीजेपी किसान मोर्चा के जिला मंत्री के जिला मंत्री भोपाल सिंह बोले बीते रविवार को आजमगढ़ मार्ग पर प्रसाद तिराहे के पास सड़क दुर्घटना में मृत बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनमऊ की मंगला बस्ती के युवक सुजीत कुमार व शिवजीत के परिजनों के साथ मुआवजें व ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनमऊ के समीप हाईवे जाम करा दिए थे।
जाम की खबर से पुलिस सकते में आ गई। पुलिस ने पहले भाजपा नेता और लोगों को समझाने की कोशिश की। फिर बलपूर्वक जाम को खाली करा दिया। बीजेपी नेता और मौजूद सौ से अधिक लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए दबिश डालनी शुरु की। दबिश के चलते पुलिस ने बीजेपी नेता पर गिरफ्तारी का दबाब बनाया
पुलिस ने भाजपा नेता भोला समेत 30 नामजद व 60 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने मौके से करीब दर्जनभर महिला पुरुषों को शांतिभंग में चालान कर दिया। इन लोगों पर पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला, बलवा करने और 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। बीजेपी नेता भोला का आरोप है कि गिरफ्तारी के नाम पर पुलिस ने धनंजय सिंह के इशारे पर घरों में घुसकर तांडव मचाया है।