मंदसौर: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) पर युवती से खुलेआम संबंध बनाने वाले भाजपा नेता मनोहर धाकड़ को लेकर मचा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हालांकि मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मनोहर धाकड़ (Manohar Dhakad) को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है, लेकिन इस बीच मनोहर धाकड़ का दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मनोहर और युवती एक्सप्रेसवे पर नंगा नाच करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक बार फिर मनोहर के वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। hindi.pardaphash.com इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
पढ़ें :- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नव दंपत्ति का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर हुई वसूली, सीएम योगी तक पहुंची शिकायत
उस रात मनोहर धाकड़ के रिकॉर्ड हुए 2 वीडियो
Recovering the Toll paid on Highway #manoharlaldhakad He is online member of @BJP4India
धा क ड पा र ट २
एक्सप्रेस वे डांस..महिला मित्र के साथ कारनामा करने के बाद मन नहीं भरा तो मनोहरलाल धाकड़ BJP के MP के नेता रोड के मध्य जाकर दोनों डांस करते नजर आये तुरंत कार में आकर बैठ ग pic.twitter.com/2U4uXrsIZ3— Ravi Srivastava
रविश्रीवास्तव (INDIA वाले) (@ravi4354) May 26, 2025
पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी
एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुए इन वीडियोज में 13 मई 2025 की तारीख दिख रही है। पहला वीडियो रात 8:22 से लेकर 8:28 तक का है। इसमें दोनों कार से बाहर आकर संबंध बनाते दिख रहे हैं। जैसे ही कोई गाड़ी वहां आती है दोनों कार में चले जाते हैं और फिर सड़क सुनसान होते ही दोबारा कार से निकलकर संबंध बनाते हैं।
दूसरा वीडियो भी उसी रात का है। 8:28 पर कार में जाने के कुछ सेकेंड्स बाद ही दोनों दोबारा बाहर आकर हाईवे पर टहलने लगते हैं। इस वीडियो में भी धाकड़ की महिला मित्र न्यूड है। दोनों सड़क पर कुछ दूर तक टहलते हैं और फिर हाथ पकड़कर नाच करते हैं। इसके बाद फिर कार में आकर बैठ जाते हैं। अति व्यस्त रहने वाले इस हाईवे पर दोनों ने पूरी बेशर्मी और निडरता के साथ ‘अश्लीलता का नंगा नाच’ किया।
दूसरी ओर मामले में एक्सप्रेसवे के कंट्रोल रूम में तैनात तीन कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि वीडियो सामने आने के बाद तीनों ने मिलकर मनोहर धाकड़ को ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी। इस वीडियो के सहारे उन्होंने 20 लाख रुपए की मांग की थी। हालांकि कहना ये भी है कि वीडियो को डिलीट करने के लिए उन्हें 20 हजार रुपए दिए जा चुके थे।