Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. BJP Leader Murder Case : प्रमोद यादव के पिता की भी 44 साल पहले गोली मारकर की गई थी हत्या

BJP Leader Murder Case : प्रमोद यादव के पिता की भी 44 साल पहले गोली मारकर की गई थी हत्या

By संतोष सिंह 
Updated Date

Jaunpur BJP Leader Murder Case : यूपी (UP) के जौनपुर जिले (Jaunpur District) में भाजपा संगठन के जिला महामंत्री प्रमोद यादव (55) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया है। भाजपा नेता की हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। पुलिस टीम आनन-फानन मौके पर पहुंची और छानबीन कर रही है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

पढ़ें :- Ayodhya Deepotsav: अयोध्या में भव्य दीपोत्सव, 28 लाख दीपों से जगमगाए सरयू घाट, लेजर-ड्रोन शो से चमक उठी रामनगरी

बताते चलें कि प्रमोद यादव (Pramod Yadav) के पिता राजबली यादव (Father Rajbali Yadav) की भी वर्ष 1980 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वे जनसंघ से जुड़े थे। शाम को हल्की बारिश में वे शहर से एक मित्र के साथ मूरकटवा आए थे। वहां से बाइक छोड़ पैदल घर जा रहे थे। जहां पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाश ने उन्हें गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। वे एक बार जनसंघ के टिकट पर रारी विधानसभा से चुनाव लड़े थे परंतु हार गए थे।

प्रमोद यादव (Pramod Yadav)  को अज्ञात बदमाशों ने गुरुवार की सुबह उनके घर के बाहर ही गोली मार दी। बदमाशों ने उन्हें तीन गोलियां मारीं और घटनास्थल से कुछ दूर आगे बाइक छोड़ फरार हो गए। वहीं, प्रमोद को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मौके पर बदमाशों की बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी है। मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा (Superintendent of Police Dr. Ajay Pal Sharma) भी पहुंचे हैं। स्थानीय लोगों व परिवार वालों से पूछताछ कर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

प्रमोद यादव (Pramod Yadav)  भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष थे। इसके पहले 2012 में वे मल्हनी से भाजपा के टिकट से ही दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। घटना की सूचना पर मौके पर भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा है। लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

पढ़ें :- PDA की बढ़ती हुई ताकत से बीजेपी घबराई हुई है...अखिलेश यादव ने साधा निशाना
Advertisement