नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी और गृहमंत्री अमित शाह के बीच मुलाकात हुई है। शुभेंदु अधिकारी के विपक्ष के नेता बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात बताई जा रही है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से भी मुलाकात की।
पढ़ें :- Cyclone Dana Landfall: आज देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन 5 राज्यों में हाई अलर्ट
दिल्ली दौरे के दौरान अधिकारी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे। मीडिया रिपोर्ट की माने तो, सुवेंदु अधिकारी जल्द ही पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। पश्चिम बंगाल में इस साल मार्च-अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक कड़े मुकाबले में मात दी थी। ममता बनर्जी को हराने के बाद सुवेंदु अधिकारी का सियासी कद काफी हद तक बढ़ा है।