Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. BJP के नेताओं ने जम्मू-कश्मीर को अपने राजनीतिक शतरंज का मोहरा बना दिया : प्रियंका गांधी

BJP के नेताओं ने जम्मू-कश्मीर को अपने राजनीतिक शतरंज का मोहरा बना दिया : प्रियंका गांधी

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jammu-Kashmir Elections: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार जम्मू कश्मीर के बिशनाह में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, मेरी दादी इंदिरा जी ने एक बार घर में कहा कि मेरा कश्मीर जाने का मन कर रहा है। हम कश्मीर आए तो पहले खीर भवानी माता के मंदिर गए और फिर वे हमें आध्यात्मिक गुरु पंडित लक्ष्मण जू जी के आश्रम ले गईं। जब हम दिल्ली लौटे तो तीन-चार दिन बाद ही वे शहीद हो गईं। अक्सर मुझे लगता है कि ये उनको अपनी धरती और माता जी का बुलावा था। इसलिए जब भी मैं श्रीनगर आती हूं, तो खीर भवानी माता के मंदिर जाती हूं और अपनी दादी को याद करती हूं।

पढ़ें :- ताकत का एहसास कराईए ये पत्थरबाज आपके लिए सड़कों पर झाडू लगाकर रास्ता साफ करते दिखाई देंगे...झारखंड में बोले सीएम योगी

उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर देश का शिखर है। प्रकृति ने आपको सुंदरता, संसाधन, बड़े-बड़े आध्यात्मिक गुरू दिए, जो यहां से चले और देश-विदेश में धर्म और शांति की बात की। लेकिन BJP के नेताओं ने जम्मू-कश्मीर को अपने राजनीतिक शतरंज का मोहरा बना दिया है। जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए नीतियां नहीं बनती। Priyanka Gandhiजो बनती भी हैं, वो देश में राजनीति करने के लिए बनाई जाती हैं।

मैंने मोदी जी का भाषण सुना, लेकिन उनके भाषण में ईमानदारी, सच्चाई, गंभीरता जैसा कुछ नहीं दिखा। मोदी जी अपने भाषण में रेलवे स्टेशन का काम गिना रहे थे, लेकिन उन्होंने जनता की समस्याओं पर बात नहीं की। क्योंकि जब इस राज्य का दर्जा छीना गया तो आपसे जमीन, रोजगार और छोटे कारोबार को मजबूत बनाने का हक भी छिन गया। जम्मू-कश्मीर में LG अपने हिसाब से राज कर रहे हैं। यहां लूट और रिमोट वाला राज स्थापित किया है। आपकी जमीनें लैंड बैंक बन गईं हैं। बड़े-बड़े उद्योगपति अपने रिटेल स्टोर खोल रहे हैं और आपके छोटे बिजनेस ख़त्म किए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के युवा बेरोजगार हैं। भर्तियों के पेपर लीक हो जाते हैं, जबकि उन्हें नौकरियों का हक मिलना चाहिए।

प्रियंका गांधी ने कहा, 450 मिनरल के ब्लॉक में से 200 के ठेके बाहर के लोगों को दिए हैं। आपकी रेत, बजरी बाहर भेजी जा रही है। आपको खरीदनी होती है तो महंगी मिलती है। सारे ठेके इनके मित्रों को दिए जा रहे हैं, बाहर की कंपनियों को लाकर आपके छोटे कारोबार को खत्म किया जा रहा है। त्यौहार का महीना आ रहा है, लेकिन महंगाई इतनी है कि घबराहट होती है। दूसरी तरफ कारोबार चल पाएंगे या नहीं, इसकी चिंता होती है।

साथ ही कहा, नरेंद्र मोदी केंद्र में अडानी-अंबानी को बढ़ा रहे हैं। यहां LG अपने मित्रों को आगे बढ़ा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में रिलायंस के रिटेल स्टोर्स तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन लोकल जनरल स्टोर्स और मार्केट के कारोबार को कौन बढ़ाएगा? जब जल जीवन मिशन के स्कैम को एक दलित अधिकारी उजागर करता है तो जांच करने की जगह उसे प्रताड़ित किया जाता है। क्या यही हमारी परंपरा बन गई है?

पढ़ें :- 27000 प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की खबर पर प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा, बेसिक शिक्षा विभाग ने लिया यू-टर्न

हमारे युवा देश के लिए जान देने को तैयार हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी अग्निवीर योजना ले आते हैं। हम सब मिलकर अग्निवीर योजना को लेकर आवाज उठाते हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी में इतना अहंकार है कि वो इस स्कीम को सुधार नहीं रहे। जबकि…नरेंद्र मोदी भी जानते हैं कि ये स्कीम नौजवानों के लिए ठीक नहीं है।

 

Advertisement