BJP UP Manifesto 2022 Live: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को अपना लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 (Lok Kalyan Sankalp Patra 2022) मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने सीएम योगी (CM Yogi) के साथ बीजेपी का घोषणापत्र (BJP Manifesto) जारी किया है।
पढ़ें :- Research Report : 35 साल के युवाओं की हृदय की धमनियों में 65 की उम्र वाला मिल रहा है ब्लॉकेज, मिला चौंकाने वाला तथ्य
जन कल्याण का हम ने फिर से लिया संकल्प
यूपी के विकास का भाजपा ही एकमात्र विकल्पभाजपा लोक कल्याण संकल्प पत्र-2022 का अनावरण…#भाजपा_का_संकल्प https://t.co/IGRgeXBUiE
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 8, 2022
पढ़ें :- रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 11 जनवरी को अयोध्या में होंगे भव्य धार्मिक आयोजन,यहां देखें कार्यक्रमों की लिस्ट
इसके बाद अमित शाह ने कहा कि ये सिर्फ घोषणापत्र नहीं है, बल्कि ये संकल्पपत्र है। उत्तर प्रदेश को नए भविष्य की ओर ले जाने का संकल्पपत्र है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष को मैं उनको बता देना चाहता हूं कि 212 संकल्प पूरे हुए हैं।
रोजगार, स्वास्थ्य पर बीजेपी के घोषणापत्र में क्या?
– हर परिवार में कम से कम एक रोजगार या स्वरोजगार का अवसर देंगे
– प्रदेश की सभी विभागीय रिक्तियां भरने के लिए प्रतिबद्ध
– प्रतियोगी परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग
– 2 करोड़ टैबलेट या स्मार्टफोन बांटेंगे
– प्रत्येक ग्राम पंचायत में जिम व खेल मैदान
– लाइफ सपोर्ट से लैस एंबुलेंस की संख्या दोगुना करेंगे
– प्रत्येक जिले में डायलिसिस केंद्र
– MBBS की सीटें दोगुना
– 6000 डॉक्टर और 10 हजार पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति
बीजेपी के घोषणापत्र में किसानों के लिए क्या?
– किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली
– 5 हजार करोड़ की लागत से कृषि सिंचाई योजना
– 25 हजार करोड़ की लगात से सरदार पटेल एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन
– आलू, टमाटर, प्याज जैसी सभी फसलों का न्यूनतम मूल्य देने के लिए 1 हजार करोड़
– गन्ना किसानों को 14 दिन के अंदर भुगतान, देरी होने पर ब्याज सहित भुगतान
– निषादराज बोट सब्सिडी योजना
पढ़ें :- हम नेहरू-गांधी की विचारधारा और बाबा साहब के सम्मान के लिए आख़िरी दम तक लड़ेंगे: मल्लिकार्जुन खरगे
बीजेपी के घोषणापत्र में महिलाओं के लिए क्या?
– कॉलेज जाने वाली हर महिला को मुफ्त स्कूटी
– उज्जवला के सभी लाभार्थी को होली और दीपावली में 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर
– कन्या सुमंगला योजना को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार – गरीब परिवार की बेटियों के विवाह के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद
– मिशन पिंक टॉयलेट के लिए 1000 करोड़
– हर विधवा और निराश्रित महिला को 1500 रुपये प्रति माह का पेंशन
– 3 नई महिला बटालियन
– सभी सार्वजनिक स्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में CCTV कैमरे और 3000 पिंक पुलिस बूथ
– 5 हजार करोड़ की लागत से अवन्ति बाई लोधी स्वयं सहायता समूह मिशन की शुरुआत
– UPPSC समेत सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या
बीजेपी के घोषणापत्र में छात्रों के लिए क्या?
– हर मंडल में एक यूनिवर्सिटी
– अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी, आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव यूनिवर्सिटी, सहारनपुर में मां शाकुम्भरी देवी यूनिवर्सिटी, लखनऊ में यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ पुलिस एंड फॉरेंसिक साइंस, अयोध्या में आयुष शैक्षिणक संस्थान, गोरखपुर में गुरु गोरक्षनाथ आयुष यूनिवर्सिटी, प्रयागराज में डॉ. राजेंद्र प्रसाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्टस यूनिवर्सिटी का काम पूरा करेंगे।
योगी बोले कि डबल इंजन की सरकार में हर एक किसान, गरीब, महिलाओं को बिना भेदभाव के लाभ देने की कोशिश हुई।
पढ़ें :- CWC : कांग्रेस संसदीय दल प्रमुख सोनिया गांधी का केंद्र पर सीधा अटैक, बोलीं- दिल्ली की सत्ता में बैठे लोगों से बापू की विरासत को है खतरा
– घोषणापत्र के साथ-साथ बीजेपी ने ‘कर के दिखाया है’ नाम से नया चुनावी गाना भी लॉन्च किया। इसमें करके दिखाएगी, बीजेपी आएगी लाइन भी है।