Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. BJP Manifesto 2024 : आंबेडकर जयंती पर भाजपा ने जारी किया अपना घोषणा पत्र; ‘गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी’ पर फोकस

BJP Manifesto 2024 : आंबेडकर जयंती पर भाजपा ने जारी किया अपना घोषणा पत्र; ‘गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी’ पर फोकस

By Abhimanyu 
Updated Date

BJP Manifesto 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भाजपा ने आज रविवार को अपना घोषणा पत्र (BJP Manifesto 2024) जारी कर दिया है। दिल्ली स्थित भाजपा हेडक्वार्टर में पार्टी ने ‘मोदी की गारंटी’ (Modi Ki Guarantee) नाम से अपना संकल्प पत्र जारी किया है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग का 'दुलारा' बन गया है "भ्रष्टाचारी मुकेश श्रीवास्तव", अब श्रावास्ती में उजागर हुआ NRHM घोटाले के आरोपी का कारनामा

दिल्ली भाजपा हेडक्वार्टर में पीएम मोदी ने अलग-अलग वर्ग और क्षेत्र के लोगों को मंच पर बुलाकर संकल्प पत्र की पहली कॉपी सौंपी। ये वो लोग हैं, जिन्हें मोदी सरकार की पिछली किसी न किसी योजना का फायदा मिला। इसके साथ ही पिछले 10 साल के वादों और उन्हें पूरा करने पर बना एक वीडियो भी जारी किया। इस मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, ‘भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ का पूरे देश को इंतजार है। इसके पीछे एक बड़ी वजह है कि पिछले 10 सालों में बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र के हर बिंदु को गारंटी के तौर पर जमीन पर लागू किया है. यह ‘संकल्प पत्र’ विकसित भारत के सभी 4 मजबूत स्तंभों- युवा, महिला, गरीब और किसान को सशक्त बनाएगा।’

केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा, ‘जो हम कहते हैं वो हम करते हैं। ये बात भाजपा के लोग ही नहीं भारत के लोग भी ये बात मानने लगे हैं. हम जो कहते हैं वो हम करते हैं। भाजपा के जिस संकल्प पत्र को हम सामने रखने वाले हैं वो बहुत गहन शोध और सुझावों पर अमल करने के बाद हमने तैयार किया है। मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने जैसी खरी है।’

Advertisement