Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. BJP MLA ने काली नदी की सफाई और अवैध कब्जा मुक्त कराने के लिए सीएम से लगाई गुहार,अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

BJP MLA ने काली नदी की सफाई और अवैध कब्जा मुक्त कराने के लिए सीएम से लगाई गुहार,अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

By संतोष सिंह 
Updated Date

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर​ जिले (Bulandshahr District) से होकर गुजर रही काली नदी (Kali River)  के साफ और अवैध कब्जा मुक्त न कराए जाने को लेकर सदर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रदीप चौधरी ने मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री और डीएम को शिकायत दी गई थी, लेकिन काली की जमीन पर अभी भी कब्जा है। जबकि अधिकारी कब्जा मुक्त होने की बात कर रहे हैं।

पढ़ें :- मानदेय बढ़ाए जाने की मांग को लेकर शिक्षामित्र संघ ने सीएम योगी से की मुलाकात, मिला ये आश्वासन

नदी की सफाई और अवैध कब्जा मुक्त कराने के लिए नमामि गंगे अभियान के तहत जारी किए थे 90 करोड़ रुपये 

बुलंदशहर की सदर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी (BJP MLA Pradeep Chaudhary) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) और जिले के डीएम सीपी सिंह (DM CP Singh) को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि नगर से गुजरने वाली काली नदी (Kali River)   को साफ करने की मांग की गई थी। उनकी शिकायत के आधार पर ही नदी की सफाई और अवैध कब्जा मुक्त कराने के लिए नमामि गंगे अभियान (Namami Gange Abhiyan) के तहत 90 करोड़ रुपये जारी किए थे।

आश्वासन के बाद  अभी तक न तो काली नदी को साफ करने के लिए काम शुरू किया  और न ही अवैध कब्जा हटवाने के लिए उठाया कोई कदम  

उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना (Minister in charge Dr. Arun Saxena) और डीएम को भी शिकायत दी गई थी। जिसमें आश्वासन दिया था कि जल्द ही काली को साफ और कब्जा मुक्त कराने के लिए कदम उठाया जाएगा। आश्वासन के बाद भी अभी तक न तो काली नदी को साफ करने के लिए काम शुरू किया गया और न ही अवैध कब्जा हटवाने के लिए कोई कदम उठाया गया है।

पढ़ें :- Bahraich Violence : गोपाल मिश्रा के परिवार को योगी सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान, सरकारी नौकरी, घर ,10 लाख और आयुष्मान कार्ड

उन्होंने कहा कि दूसरी ओर सिंचाई विभाग के अधिकारी एक शिकायत पर जबाव दे रहे हैं कि उनके क्षेत्र में काली नदी (Kali River) पर कोई अवैध कब्जा नहीं है। मामले में डीएम सीपी सिंह (DM CP Singh) ने बताया कि सिंचाई विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की एक संयुक्त टीम बनाकर काली नदी (Kali River)    की पैमाइश कराई जाएगी। अवैध कब्जा हटना चाहिए और इसके लिए कदम भी उठाए जाएंगे।

Advertisement