BJP MLA Priyanka Meena: मध्य प्रदेश के गुना जिले के चंचौरा से भाजपा विधायक प्रियंका मीना और उनके देवर अनिरुद्ध मीना पर सरकारी अफसर को बंधक बनाने और रंगदारी मांगने के गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले में अनिरुद्ध मीना के खिलाफ चाचौड़ा थाने में एफआईआर दर्ज क़ी गई है। जिसे बाद भाजपा विधायक की मुश्किलें भी बढ़ती हुई नजर आ रही है, इस मामले को लेकर पार्टी में विधायक और उनके परिवार को लेकर नाराजगी है।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुना में कृषि विभाग के उपसंचालक अशोक उपाध्याय ने पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा को लिखकर अनिरुद्ध मीना के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि अनिरुद्ध मीणा ने 20 जून को उसे फोन करके कहा कि विधायक महोदया ने मुझे पेंची ऑफिस बुलाया है। चूंकि वह स्कूल चलो अभियान के लिए ड्यूटी पर था, इसलिए वह नहीं गया। इसके बाद उसे 21 जून को आने के लिए कहा गया।
अशोक उपाध्याय ने कहा कि उन्हें कमरे में बंद कर दिया गया, उनका मोबाइल छीन लिया गया। इसके बाद 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गयी और झूठे मामले में फंसाने या जान से मारने की धमकी भी दी गयी। इस मामले में पुलिस ने अनिरुद्ध मीना समेत एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ धारा 353, 347, 342, 294, 506, 36 के तहत एफआईआर दर्ज की है।
मामले को लेकर गरमाई सियासत
इस मामले में मध्य-प्रदेश की मोहन यादव सरकार पर निशाना साधते हुए दिग्विजय सिंह ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘क्या मुख्यमंत्री मोहन यादव और मुख्य सचिव मोहदया आप अपने अधिकारियों का संरक्षण करेंगे या ऐसे ही पिटने देंगे? अभी तक DDA गुना उपाध्याय जी की शिकायत पर FIR दर्ज नहीं हुई, गिरफ़्तारी तो छोड़ दीजिए। अभी तक कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता होता तो FIR दर्ज हो जाती और गिरफ्तारी हो जाती। यदि अल्प संख्यक होता तो बुलडेाजर से उसका घर गिरा दिया होता। इतना पक्षपात तो मुख्यमंत्री ना करो।’
पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
हालांकि, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मामले में सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही है। सिंधिया ने कहा, किसी का भी रिश्तेदार हो, उसे बक्शा नहीं जाएगा। ज्योतिरादित्य ने कहा यदि उनका खुद का रिश्तेदार भी गलत काम करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सही सही होता है और गलत गलत होता है। उन्होंने सख्त लहजे में खाद क़ी कालाबाज़ारी करने वालों को माफिया करार दिया है।