Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. बसपा सांसद पर विवादित टिप्पणी मामले में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने पैनल के सामने पेश होने से इनकार

बसपा सांसद पर विवादित टिप्पणी मामले में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने पैनल के सामने पेश होने से इनकार

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। बसपा सांसद दानिश अली (BSP MP Danish Ali) पर संसद में विवादित टिप्पणी करने वाले भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी (BJP MP Ramesh Bidhuri) को मंगलवार को एक संसदीय पैनल के सामन पेश होने से इनकार कर दिया है। इसके लिए उन्होंने अपनी व्यस्तताओं का हवाला देते हुए पैनल के सामने पेश होने से मना किया है।

पढ़ें :- वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर लोकसभा में बहुमत दूर रही एनडीए सरकार, पक्ष में आज पड़े सिर्फ 269 वोट

बता दें कि बिधूड़ी फिलहाल राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) में पार्टी प्रचार में व्यस्त हैं। भाजपा ने उन्हें चार विधानसभा सीटों वाली टोंक जिले का प्रभारी बनाया है। राजस्थान में 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाला है। लोकसभा की विशेषाधिकार समिति (Privilege Committee of Lok Sabha) ने बिधूड़ी को सदन में चंद्रयान-3 मिशन पर चर्चा के दौरान बसपा सांसद दानिश अली (BSP MP Danish Ali) के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप के संबंध में मौखिक सबूत मांगा था।

वहीं कई सांसदों ने बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। कुछ भाजपा सांसदों ने बताया कि पहले दानिश अली (Danish Ali) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नाम पर बिधूड़ी उकसाया था, जिसके बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी।

Advertisement