Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गोरखपुर में बीजेपी सांसद रवि किशन ने नाले के ऊपर बनाया घर, मशीन सब पकड़ लेती है … बोले सीएम

गोरखपुर में बीजेपी सांसद रवि किशन ने नाले के ऊपर बनाया घर, मशीन सब पकड़ लेती है … बोले सीएम

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 177 परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  एक आश्चर्यचकित कर देने वाला खुलासा किया है।  सीएम ने बताया कि स्थानीय भाजपा सांसद रवि किशन ने रामगढ़ ताल क्षेत्र में नाले के ऊपर घर बना लिया है। इसके आगे मुख्यमंत्री ने कहा हमने पहले ही बोला था कि जल निकासी के रास्ते पर निर्माण न हो, नहीं तो  दिक्कत होगी। नाले के ऊपर कहां-कहां घर बना है ये सब मशीन पकड़ लेती है।

पढ़ें :- देहरादून में त्रिपुरा के एक छात्र की हत्या नफ़रती लोगों की बेहद घृणित मानसिकता का दुष्परिणाम: अखिलेश यादव

स्वच्छता सर्वेक्षण में गोरखपुर चौथे स्थान पर

इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर नगर निगम की पूरी टीम को बधाई दिया। जिन्होने इस देश के स्वच्छता सर्वेक्षण में गोरखपुर को चौथा स्थान दिलाया।  उन्होंने कहा, तीन साल पहले यह शहर 74वें नंबर पर था।  आज चौथे नंबर पर है। अब हमारी प्रतियोगिता टॉप-3 में आने की है।

बदली पहचान, बदला व्यवहार

मुख्यमंत्री ने भाषण के दौरान गोरखपुर की बदली हुई तस्वीर को विस्तार से बताया।  उन्होंने कहा, एक समय था जब गोरखपुर मच्छरों, माफमाफियाओं, गंदगी और ट्रैफिक जाम के लिए बदनाम था।  अब यह शहर स्वच्छता और विकास का प्रतीक बन रहा है।  उन्होंने आगे कहा कि नागरिकों ने सड़कों की चौड़ाई, ड्रड्रेनेज व्यवस्था, और सार्वजनिक निर्माण कार्यों में भरपूर सहयोग दिया है।  जब शहर में सड़क चौड़ी हो रही थी, तब किसी ने विरोध नहीं किया। लोगों ने कहा कि  मकान या दुकान की बजाय शहर का विकास ज्यादा जरूरी है।

पढ़ें :- Google Maps : कार पार्किंग कर भूल जाते हैं कहां खड़ी की थी? गूगल ने ढूंढ निकाला आपकी समस्या का हल

छिलका सड़क पर फेंक दे और कैमरे में कैद हो जाए 

सफाई को लेकर लापरवाही को मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा ना हो पता लगे कि कालीबाड़ी के बाबा और रवि किशन साथ चल रहे हैं. केला खा के सड़क पर फेंक रहे हैं. अक्सर देखते होंगे आप इन लोगों की हरकतों को. अब तो सीसीटीवी कैमरे से सब दिखाई देता है. अब ये छुप नहीं सकता है. आदतों में सुधार ज़रूरी है।

 

Advertisement