BJP State Presidents: लोकसभा चुनाव और आगमी कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है। भाजपा ने इन चुनावों को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा अपने पांच राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष को बदल सकती है।
पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित
दरअसल, चुनावों की तैयारियों को लेकर कुछ ही दिन पहले पीएम मोदी ने एक अहम बैठक बुलाई थी, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। कहा जा रहा है कि इसी दौरान राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष बदलने का फैसला लिया गया। एक रिपोर्ट की माने तो भाजपा जिन पांच राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष बदलने की तैयारी कर रही है, उसमें गुजरात, तेलंगाना, पंजाब, मध्य प्रदेश और कर्नाटक शामिल हैं। पार्टी नए चेहरों को इन राज्यों की जिम्मेदारी सौंप सकती है।
बताया जा रहा है कि जी किशन रेड्डी को तेलंगाना, सुनील जाखड़ को पंजाब, अस्वथ नारायण या शोभा करंदलाजे में से किसी एक को कर्नाटक का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। वहीं, चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में भी किसी बड़े चेहरे को जिम्मेदारी दी जा सकती है।
मध्यप्रदेश में शुरू हुई तैयारी
बता दें कि, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियां भाजपा ने तेज कर दी है। शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पार्टी ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दी है। पीएम मोदी भी राज्य का दौरा कर चुके हैं। ऐसे में चुनाव से ठीक पहले पार्टी की जिम्मेदारी एक ऐसे नेता को सौंपी जा सकती है, जो जमीनी स्तर पर काफी मजबूत हो और बूथ लेवल पर पार्टी को मजबूत कर सके।