नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता संजयसिंह ने बुधवार को प्रेस कॉफ्रेंस की और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि, मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी कब्ज़ा करना चाहती है। BJP पिछले कई दिनों से झूठ फैला रही है। हमारी पार्टी को तोड़ने के लिए उन्होंने कई हथकंडे अपनाए। वो जब हमसे चुनाव में नहीं जीत पाए तो उन्होंने हमारी पार्टी को ख़त्म करना चाहा। BJP दिल्ली में 27 साल से चुनाव हार रही है और अपना मुख्यमंत्री नहीं बना पा रही है। अब ये मुख्यमंत्री आवास पर क़ब्जा करना चाह रहे हैं और उसके लिए तमाम झूठ फैला रहे हैं।
पढ़ें :- योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की खुली चुनौती , बोले- डरपोक लोग देते हैं इस्तीफा, हिम्मत है तो मुझे बर्खास्त कर दें सीएम
संजय सिंह ने कहा, 27 साल से दिल्ली में वनवास काट रही BJP अब झूठ फैलाकर CM आवास पर क़ब्ज़ा करना चाहती है। अरविंद केजरीवाल जी द्वारा मुख्यमंत्री आवास ख़ाली किए जाने का सरकारी और लिखित प्रमाण पत्र है। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री के तौर पर अब आतिशी जी को वहां रहने जाना था लेकिन पत्र लिखने के बावजूद CM आवास आतिशी जी को नहीं दिया गया। इसके अलावा जब वहां आतिशी जी ने CM कैम्प कार्यालय बनाकर मीटिंग शुरू की तो वहां के स्टाफ़ को ख़ाली करा दिया गया। BJP 27 साल से दिल्ली में चुनाव हार रही है और अपना CM नहीं बना पा रही है तो अब मुख्यमंत्री आवास पर क़ब्ज़ा करना चाहती है।
साथ ही कहा, हरियाणा की जनता ने जो भी जनादेश दिया है, हम उसका सम्मान करते हैं। हम अपना संगठन और भी मज़बूत करके हरियाणा के लोगों की सेवा करते रहेंगे। लोकसभा चुनाव के दौरान हरियाणा में INDIA गठबंधन को 47% वोट मिले और हमने तो कहा कि विधानसभा चुनाव में भी गठबंधन किया जाए लेकिन गठबंधन नहीं किया गया।
दिल्ली के पिछले तीन विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को BJP और कांग्रेस दोनों पार्टियों का वोट मिला है। हम जाति और धर्म की नहीं बल्कि बिजली, पानी, शिक्षा, स्कूल और अस्पताल की राजनीति करते हैं। जनता हमारे कामों से प्रभावित होकर हमें वोट देती है। अब इन्हीं कामों से प्रभावित होकर जम्मू-कश्मीर की डोडा सीट की जनता ने हमारे युवा नेता @MehrajMalikAAP जी को विजयी बनाया है। अब देशभर में अरविंद केजरीवाल जी के ‘काम की राजनीति’ के मॉडल का विस्तार हो रहा है, यह आम आदमी पार्टी के लिए सुखद खबर है।