Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) की आज बुधवार को पांचवीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर भाजपा ने पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसमें अटल जी को याद किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भाजपा और एनडीए के अन्य सहयोगी दल के नेता भी शामिल होंगे। पहली बार भाजपा की तरफ से न्योता मिलने के बाद एनडीए के तमाम बड़े नेता भी इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं।
पढ़ें :- Birthday special: जब पत्रकारों से सवाल जवाब के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि- मैं शादी के लिए तैयार हूं लेकिन ...., पढ़ें दिलचस्प किस्से
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर अटल समाधि पर पहुंचकर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत तमाम बड़े बीजेपी नेता वाजपेयी की पुण्यतिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी की पांचवीं पुण्यतिथि पर उनकी समाधि स्थल सदैव अटल पर कार्यक्रम रखा गया है।
एनडीए के घटक दल के नेता जीतन राम मांझी, सुदेश महतो, थंबी दुरई, शिवसेना से राहुल शेवाले, प्रफुल्ल पटेल, अगाथा संगमा, अनुप्रिया पटेल भी इस कार्यक्रम में पहुंचे। इनके अलावा भी कुछ और एनडीए के नेता इस कार्यक्रम में पहुंच सकते हैं। इस मौके पर अटल बिहारी वाजपेयी की बेटी नमिता भट्टाचार्य और दामाद रंजन भट्टाचार्य भी कार्यक्रम में पहुंचे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी पुण्यतिथि कार्यक्रम में पहुंचे।