नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में दो दिवसीय बैठक हुई, जिसका आज आखिरी दिन था। शनिवार को हुई बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिरकत की।
पढ़ें :- भाजपा के दिग्गज नेताओं की शिकायत पर भारी है मुकेश श्रीवास्तव का रसूख, NRHM के आरोपी का स्वास्थ्य विभाग में कायम है जलवा
इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की जाए। साथ ही बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की गई है। इसके साथ ही बैठक के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। कहा गया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बूथ स्तर के कार्यक्रम पर जोर दिया जाए।
पदाधिकारी से चर्चा के दौरान कहा गया कि वह नए मतदाताओं को जोड़ने पर फोकस करें। साथ ही बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में पचास प्रतिशत वोट शेयर हासिल करने का भी लक्ष्य तय किया गया है।