रायपुर: कानपुर देहात में बीते दिन माल गाड़ी पटरी से उतार गई थी वहीं आज सुबहा (शनिवार) तकरीबन साढ़े 6 बजे छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) पर एक बड़ा ब्लाट हो गया। इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ (CRPF) के 6 जवान घायल हुए हैं। वहीं इस मामले से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह ब्लास्ट डेटोनेटर फटने (blast detonator bursts) के कारण हुआ है।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
मिली खबर के अनुसार डेटोनेटर एक बोगी से दूसरी बोगी लेकर जाया जा रहा था। इसी बीच यह बड़ा हादसा हो गया। प्लेटफॉर्म नबंर 2 में दो बोगियों में शिफ्टिंग के दौरान हादसा हुआ।मिली जानकारी के तहत प्लेटफॉर्म नबंर 2 में दो बोगियों में शिफ्टिंग (Shifting in bogies) के दौरान हादसा हुआ।
आपको बता दें, वहीं घायल जवानों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कहा जा रहा है इस घटना के साथ सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी (Senior officer) ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया है। बताया जा रहा है सीआरपीएफ की 211 बटालियन (211 Battalion of CRPF) के जवान स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे, इसी बीच ग्रेनेड डमी कारतूस बाक्स में रखा डेटोनर ट्रेन की बोगी (Grenade Dummy Cartridge Box) में रखते ही फट गया।
खबरों के अनुसार इस हादसे मे छह जवानो के घायल होने की सूचना है। इस लिस्ट में हवालदार विकास चौहान भी शामिल हैं जिन्हे सबसे अधिक चोट आने से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी तरफ सीआरपीएफ के आला अधिकारी निजी अस्पताल पहुंचे है और उन्होंने बताया घायल जवानों में चवन विकास लक्ष्मण, रमेश लाल, रविंद्र कर, सुशील, दिनेश कुमार पैकरा शामिल है।
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी. रामसुब्रमण्यम एनएचआरसी के अध्यक्ष नियुक्त
कहा जा रहा है सीआरपीएफ जवानों की 22 बोगियों का ट्रेन जम्मू जाने के लिए बुक हुआ था और डमी कारतूस डेटोनेटर से भरा बैग जवान के हाथ से छूटने की वजह से ब्लास्ट हुआ। वहीं यह भी खबर है कि जिस जवान के हाथ से बैग छूटा वही जवान ज्यादा घायल हुआ है बाकी सभी की स्थिति सामान्य है।