BMW ‘CE 02’ Electric Scooter : इलेक्ट्रिक वाहनों में लोगों की बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए इसके उत्पादन के मैदान में बड़ी बड़ी कंपनियां कूद पड़ी है। इसी कड़ी में BMW नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ला रहा है। BMW Motorrad ने 1 अक्टूबर को बिल्कुल नया ‘CE 02’ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की घोषणा की है। आइए जानते है इसके बारे में।
पढ़ें :- 2025 Honda Unicorn : भारत में लॉन्च हुई 2025 होंडा यूनिकॉर्न , दिए गए कई शानदार फीचर्स
TVS मोटर कंपनी के साथ मिलकर नई BMW CE 02 को भारत में तैयार किया गया है। कंपनी ने अपने नए BMW CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग पहले से ही शुरू कर दी है।
डिजाइन और फीचर्स
आगामी BMW CE 02 का डिज़ाइन स्कूटर और मोटरसाइकिल दोनों जैसा जैसा दिखता है। यह दिखने में बेहद आकर्षक है। इसमें लो बॉडी पैनल, फ्लैट सीट और आकर्षक LED हेडलैंप दिया गया है। इसका वजन 142 किलोग्राम है। इस लग्जरी इलेक्ट्रिक स्कूटर में कनेक्टिविटी और नेविगेशन के लिए 3.5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, साइड इंडिकेटर और फोन चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप-सी चार्जर समेत कई फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें रिवर्स गियर और कीलेस ऑपरेशन भी दिया गया है।
पावरट्रेन
यह स्कूटर PMS एयर-कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। यह दो बैटरी ऑप्शन 11KW (14.7BHP) और 4KW (5.3BHP) के साथ आता है। इसके 4KW वेरिएंट की टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि 11KW वेरिएंट की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस स्कूटर के बैटरी पैक को 3.5 घंटे में 0 से 100% तक चार्ज किया जा सकता है।
कीमत
उम्मीद है कि इसकी कीमत 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम होगी क्योंकि यह मॉडल भारत में बना है।