Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. सितंबर के अंत में लॉन्च होगी BMW की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, इंडियन मार्केट में इतनी होगी कीमत

सितंबर के अंत में लॉन्च होगी BMW की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, इंडियन मार्केट में इतनी होगी कीमत

By Abhimanyu 
Updated Date

BMW iX1 Electric SUV Launching Date: लग्जरी कार निर्माता बीएमडबल्यू जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने वाली है। कंपनी की इस ओर से बारे में आधिकारिक पुष्टि की गयी है। बीएमडबल्यू की आईएक्स1 इलेक्ट्रिक एसयूवी (BMW iX1 electric SUV) को 28 सिंतबर को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी है। बीएमडबल्यू ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक टीजर जारी किया। जिसमें कंपनी ने जानकारी दी है कि वह 28 सितंबर को आईएक्स1 इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं।

पढ़ें :- Hyundai Casper : धूम मचाने आ रही है हुंडई कैस्पर, कंपनी ने नाम ट्रेडमार्क कराया है

बीएमडबल्यू आईएक्स1 इलेक्ट्रिक एसयूवी (BMW iX1 Electric SUV) को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 64.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 313 बीएचपी की पावर और 494 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। आईएक्स1 11 किलोवाट चार्जर के साथ आता है। यह 130 किलोवाट तक की क्षमता के साथ फास्ट चार्जिंग में भी सक्षम है। ये अपकमिंग लग्जरी इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 438 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। हालांकि, लॉन्च के बाद आईएक्स1 इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में आधिकारिक जानकारी मिल पाएगी।

बीएमडबल्यू की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी संभावित कीमत की बात करें तो यह थर्ड जेनरेशन X1 का ऑल इलेक्ट्रिक वेरिएंट है। इसे भारतीय बाजार में xDrive30 वेरिएंट में लगभग 60-65 लाख एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि लॉन्च होने के बाद ही हमें सही कीमतों के बारे में पता लग पाएगा।

Advertisement