Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Bob Biswas Trailer Release: क्रिमिनल रोल में दिखे Abhishek, देखते ही देखते सब गए भूल…

Bob Biswas Trailer Release: क्रिमिनल रोल में दिखे Abhishek, देखते ही देखते सब गए भूल…

By आराधना शर्मा 
Updated Date

 Bob Biswas Trailer Release: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) की फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ (Bob Biswas) का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है। दरअसल, इस फिल्म का ट्रेलर अब रिलीज हो गया है। 2 मिनट 39 सेकंड के इस ट्रेलर ने मानो सबको हिला कर रख दिया।

पढ़ें :- Video- मास्टरबेट करने के सवाल पर बॉलीवुड की कोरियोग्राफर गीता कपूर बोलीं- हां करती हूं, इसमें बुराई क्या है? आत्मनिर्भर...

आपको बता दें, ‘बॉब बिस्वास’ (Bob Biswas) के ट्रेलर में पता चलता है कि यह एक क्राइम थ्रिलर है। अभिषेक बॉब (Abhishek Bob) के किरदार में हैं। जब चित्रांगदा (Chitrangada Singh)  उनकी पत्नी का रोल निभा रही हैं। बॉब बिस्वास के जरिए चित्रांगदा (Chitrangada Singh) लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है।

बंगाली बैकग्राउंड पर बनी इस फिल्म में अभिषेक ऐसे इंसान का किरदार निभा रहे है, जिसकी याददाश्त चली गई है। ‘बॉब बिस्वास’ सुजॉय घोष की 2012 की थ्रिलर, ‘कहानी’ के बॉब बिस्वास किरदार का स्पिन ऑफ है। यह फिल्म 2020 की शुरुआत में शुरू हो गई थी। शूटिंग पिछले साल दिसंबर तक पूरी हो गई थी। यह फिल्म 3 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज होगी।

पढ़ें :- Emeraldo scam case: जब एमरल्डो स्कैम केस में नेहा कक्कड़ की गिरफ्तारी की तस्वीरें होने लगी वायरल, जाने पूरा मामला
Advertisement