Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Beauty Care: Body Wash या Body Scrub: आपकी स्किन के लिए क्‍या है ज्‍यादा बेहतर? यहां जाने सच

Beauty Care: Body Wash या Body Scrub: आपकी स्किन के लिए क्‍या है ज्‍यादा बेहतर? यहां जाने सच

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

हम सबको बचपन से ही बताया गया ही रोज नहाना चाहिए। ऐसा करने से हमे शरीर की गंदगी साफ होती है। हमारा मन साफ और शांत रहता है। जैसे की लोग पहले सिर्फ पानी  से नहाते थे लेकिन समय बदलने के बाद लोग साबुन का यूज करने लगे। इसे बाद अब तो लोग साबुन का यूज नहीं करते हैं। अब लोग बॉडी वाश या बॉडी स्क्रब से नहाते हैं। ऐसे  में आज मैं आपको बताऊँगी की आपके स्किन के लिए इंडोनो में कौन ज्यादा बेहतर है।

पढ़ें :- छोटे बच्चों में स्किनकेयर और मेकअप का बढ़ रहा क्रेज, डॉक्टरों ने दी चेतावनी

जानिए क्या है बॉडी वॉश ?

बॉडी वॉश एक लिक्विड क्लींजर होता है। ये हमारी स्‍क‍िन से गंदगी, पसीना और एक्‍सट्रा ऑयल को हल्के तरीके से हटाने का काम करता है। इसमें अक्सर ग्लिसरीन, एलोवेरा या एसेंशियल ऑयल जैसे मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। ये त्वचा को धोने के साथ-साथ नमी भी देते हैं। ये खासतौर पर ड्राई और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए अच्छा माना जाता है।

क्‍या हैं इसके फायदे?

1 – रोजाना हल्की सफाई करता है और स्किन के नेचुरल ऑयल को नहीं हटाता है।

पढ़ें :- Skincare Tips : शहद में क्या मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए, जिससे रूखी-बेजान त्वचा हो जाए मुलायम

2 – अलग-अलग स्किन टाइप के लिए अलग फॉर्मूला मौजूद होते हैं।

बॉडी स्क्रब क्या है?

बॉडी स्क्रब एक एक्सफोलिएटिंग प्रोडक्ट है। इसमें चीनी, नमक, कॉफी पाउडर या पिसे हुए नट्स के छिलकों जैसे दानेदार तत्व मौजूद होते हैं। ये सिर्फ सफाई नहीं करता, बल्कि डेड स्‍क‍िन सेल्‍स को हटाने का काम करता है। इससे स्किन मुलायम और ग्लोइंग दिखती है।

इसके फायदे

1 – डेड स्किन सेल को  हटाकर स्किन को चमकदार और स्मूद बनाता है।

पढ़ें :- SkinCare Tips : सर्दियों में काफी ज्यादा ड्राई हो जाती हैं स्किन, इस तरीके से रखें त्वचा को मुलायम

2 – इनग्रोन हेयर रोकने में मदद करता है।

क्‍या है दोनों में अंतर?

1 – बॉडी वॉश हल्के और आसान तरीके से गंदगी, पसीना और एक्‍सट्रा तेल हटाता है, साथ ही नमी भी देता है। जबक‍ि बॉडी स्क्रब डेड स्‍क‍िन सेल्‍स हटाकर स्किन को स्मूद और चमकदार बनाता है।

2 – बॉडी वॉश क्रीमी, स्मूद या जेली जैसा होता है, जबक‍ि बॉडी स्क्रब दानेदार और हल्का खुरदरा, जिसमें एक्सफोलिएटिंग पार्टिकल्स होते हैं।

3 – बॉडी वाश को आप रोज यूज कर सकते हैं लेकिन बॉडी स्क्रब को हफ्ते में एक या दो बार

 

पढ़ें :- मखाना है सेहत का खजाना,मैग्नेशियम, कैल्शियम, कार्ब्स , प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं प्रोटीन और होता है ग्लूटेन फ्री

 

कौन-सा इस्तेमाल करें?

1 – बॉडी वॉश रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं। ताकि स्किन साफ और हाइड्रेटेड रहे।

2 –बॉडी स्क्रब हफ्ते में एक से दो बार इस्तेमाल करें, ताकि डेड सेल्‍स हट जाएं और स्किन स्मूद हो।

3 – सेंसिटिव स्किन वालों को स्क्रब सिर्फ हफ्ते में एक बार करना चाहिए।

Advertisement