पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
कंपनी के सीईओ केली ऑर्टबर्ग (CEO Kelly Ortberg) ने कर्मचारियों को लिखित रूप में ये जानकारी दी कि ये बदलाव वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। केली ऑर्टबर्ग ने ये भी साफ किया कि पहले से घोषित परियोजनाओं (Announced Projects) पर काम जारी रहेगा।
ऑर्टबर्ग ने पिछले महीने कर्मचारियों को बताया था कि नौकरी में कटौती में अधिकारी, प्रबंधक और कर्मचारी शामिल होंगे। ऑर्टबर्ग ने कर्मचारियों से कहा कि हमारा व्यवसाय एक कठिन स्थिति में है, और हम जिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं उनसे निपटने के लिए कठोर निर्णयों की आवश्यकता है।
छंटनी के अलावा, बोइंग ने 2027 में किए जाने वाले 767 विमानों के उत्पादन(production of aircraft) को रोकने की घोषणा भी की। इसके अलावा कंपनी के नए विमान 777X में तकनीकी खामियां (Technical flaws) पाए जाने के कारण नए 777X के रोलआउट को 2026 तक के लिए टाल दिया गया है।