बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Bollywood actor Kartik Aryan) फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे उभरते कलाकार हैं, जिन्होंने बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाई। कार्तिक अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते है।
पढ़ें :- संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी फिल्म स्पिरिट को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया कब होगी रिलीज, अभिनेता प्रभास दिखेंगे लीड रोल में
एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने साल 2011 में फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी और अपनी पहली ही फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर छा गए थे।प्यार का पंचनामा में कार्तिक आर्यन के डॉयलॉग आज भी युवाओं के दिल में बसे है।
कार्तिन ने अपने 13 साल के करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया और अब वो अपनी अगली आने वाली नई फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस फिल्म में कार्तिक के साथ एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के अलावा धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित और विद्या बालन जैसे शानदार सुपरस्टार कास्ट नजर आने वाली है, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म की प्रमोशन के दौरान स्टार्स की बढ़ती फीस और अपने फीस कम करने पर खुलकर बात करते हुए बताया कि क्यों उन्हें अपनी फीस कम करनी पड़ी।
आईएफपी में पिंकविला से बात करते हुए कार्तिक ने बताया कि हर चीज का एक अपना हिसाब-किताब होता है। ये एक बिजनेस मॉडल की तरह काम करता है। अगर सब कुछ सही तरीके से मैनेज हो रहा है, तो ये ठीक है’। उन्होंने ये भी बताया कि अगर सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स से मिलने वाले पैसे से प्रोड्यूसर्स को फायदा हो रहा है और लोग किसी एक्टर को देखने के लिए आ रहे हैं, तो उनकी फीस लेना सही है।
पढ़ें :- पद्म श्री पुरस्कार विजेता शंकर महादेवन ने अपना गूंगुनालो ऐप किया लांच, सिंगर अब आसानी से इस पर बना सकते है अपना भविष्य
कार्तिक का मानना है कि बॉलीवुड में एक्टर्स की फीस को लेकर बहस इसलिए होती है क्योंकि लोग इस मामले को सही से समझ नहीं पाते हैं। कार्तिक का कहना है, ‘लोग सही से हिसाब नहीं लगा पा रहे हैं, इसी वजह से ये चर्चा हो रही है और लोग नाराज भी हो रहे हैं।
वो उम्मीद करते हैं कि उनका हिसाब सही है और बताते हैं। मेरे निर्माता मुझसे खुश हैं और मैं चाहूंगा कि उन्हें कभी मुझसे कोई शिकायत न हो। कार्तिक ने बातचीत में बताया कि उन्होंने ‘भूल भुलैया 2’ के लिए अपनी फीस कम कर दी थी, क्योंकि वो चाहते थे कि फिल्म का बजट कंट्रोल में रहे।