Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद में सट्टेबाजों ने लोगों को जमकर लूटा: किसी की जमीन तो किसी का मकान अपने नाम कराया, चंद दिनों में बन गए करोड़ों के मालिक

मुरादाबाद में सट्टेबाजों ने लोगों को जमकर लूटा: किसी की जमीन तो किसी का मकान अपने नाम कराया, चंद दिनों में बन गए करोड़ों के मालिक

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

मुरादाबाद। मुरादाबाद में सट्टेबाजों के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद भी उनका मनोबल टूटा नहीं है। बीते दिनों मुरादाबाद पुलिस ने 10 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया था, जबकि 12 आरोपी अभी भी फरार हैं। फरार आरोपियों में ज्यादातर आरोपी सट्टे को अपना कारोबार बनाए हुए हैं, जिसके जरिए उन्होंने यूपी, उत्तराखंड समेत अन्य जगहों पर अकूत संपत्ति बनाई है। सबसे अहम ये है कि, सट्टेबाजों में एक इनकम टैक्स के अधिकारी का भाई भी शमिल बताया जा रहा है। इसके साथ ही सचिन अग्रवाल उर्फ सचिन पहाड़ी का नाम भी खूब चर्चाओं में है, जो आईपीएल के सट्टे का किंग कहा जाता है।

पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख कर बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना

सूत्रों की माने तो सट्टे में एक व्यापारी ने करोड़ों की अपनी संपत्ति गंवा दी, जिसमें करोड़ों रुपयों की तीन संपत्तियों की रजिस्ट्री सचिन पहाड़ी ने करवा ली थी। हालांकि, व्यापारी ने इसकी शिकायत नहीं की थी लेकिन इसकी चर्चा पूरे मुरादाबाद में है। बीते दिनों सट्टेबाजों के खिलाफ हुई कार्रवाई में सचिन पहाड़ी का भी नाम सामने आया था, जो अभी फरार चल रहा है। इसके साथ ही कई अन्य नाम भी सामने आ रहे हैं, जिनपर जल्द ही शिकंजा कसा जाएगा। सबसे अहम बात ये है कि, इन सट्टेबाजों के चंगुल में फंसने वाले कई लोगों ने अपने जीवन को भी समाप्त कर लिया है। सबसे अहम बात ये है कि, ज्यादातर सट्टेबाज चंद दिनों में ही करोड़पति बन गए।

सट्टेबाजी के जरिए बनाई अकूत संपत्ति
दरअसल, ये सट्टेबाज भोलेभाले लोगों को अपनी जाल में फंसाकर आज कई करोड़ों की संपित्त के मालिक बन बैठे हैं। सट्टे से कमाए गए रुपये से इन्होंने यूपी, उत्तराखंड़, गोवा, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में जमकर संपत्तियां खरीदी हैं। यही नहीं कई सट्टेबाजों को उत्तराखंड में बड़े बड़े रिसॉर्ट भी बने हुए हैं। अगर इनकी जांच होती है तो सट्टेबाजों का असली चेहरा सामने आ जाएगा।

सट्टेबाजों पर कार्रवाई के बाद इनका नाम आया था सामने
बीते दिनो हुई सट्टेबाजों पर कार्रवाई के बाद अमित नागपाल, कमलदीप टंडन, राजदीप टंडन, मुकुल गोटेवाला, आशु रस्तोगी, विशाल डूडेजा, रचित रस्तोगी, सुमित उर्फ सन्नी सेठी, टीटू उर्फ दीपक गगनेजा, विक्की छाबड़ा, कमल छाबड़ा, सुन्यैन उर्फ बाबू, सचिन अग्रवाल उर्फ मोनू और लक्की गुप्ता जैसे लोगों का नाम सामने आया था। ये सट्टेबाज मुरादाबाद में काफी सक्रिय रहते हैं। आईपीएल से लेकर कई अन्य तरह से लोगों को अपनी जाल में फंसाकर उन्हें सट्टेबाजी के धंधे में ढकेल देते हैं।

 

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : जब पुतिन ने कह दी पीएम मोदी के 'मन की बात', बोले-भारत के विकास की गाड़ी में रूस डालता रहेगा अपना तेल

 

Advertisement