पटना। लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। एनडीए एक बार फिर से केंद्र में सरकार बनाने जा रहा है। इस बार एनडीए की सरकार में जेडीयू का अहम रोल है। कई तरह के कयासों के बाद भी जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में शामिल हुए थे। इन सबके बीच बिहार भाजपा के नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का अहम बयान आया है। उन्होंने कहा कि, बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार दोनों प्रतिबद्ध हैं।
पढ़ें :- सीएम नीतीश कुमार को चंद सेकेंड्स भी मीडिया में बोलने नहीं देते अधिकारी और मंत्री : तेजस्वी यादव
सम्राट चौधरी ने कहा कि, देश की जनता ने 292 सीट देकर नरेंद्र मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनने का फिर से मौका दिया है। यह इतिहास में पहली बार है जब लगातार तीसरी बार कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री बन रहा है। हमने सभी कमीटियों को धन्यवाद किया। आगे यहां पर बिहार विधानसभा का चुनाव है इसमें कैसे 200 से ज्यादा सीटें जीतें इस पर काम करेंगे। नीतीश कुमार बिहार के नेता हैं। बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार दोनों प्रतिबद्ध हैं।