नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की हाल में लक्षद्वीप (PM Modi Lakshadweep Visit) यात्रा की थी। इसके बाद मालदीव के एक मंत्री की सोशल मीडिया पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया है। बता दें कि पीएम मोदी (PM Modi) पिछले हफ्ते स्नॉर्कलिंग गए और अरब सागर में द्वीपों के अपने रोमांचक अनुभव को साझा किया था।
पढ़ें :- सपा का परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली राजनीति फिर नहीं लौटेगी : केशव मौर्य
यह सोचते हुए किपीएम मोदी (PM Modi) की यात्रा का उद्देश्य भारतीय द्वीपों को बढ़ावा देना है। मंत्री अब्दुल्ला महजुम माजिद (Abdullah Mahjum Majid) का दावा है कि भारत लक्षद्वीप को एक अन्य पर्यटन स्थल के रूप में प्रचारित करके मालदीव से ध्यान हटा रहा है। माजिद ने आगे कहा कि समुद्र तट पर्यटन में मालदीव के साथ प्रतिस्पर्धा करने में भारत को महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। यह विवाद पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (President Mohammed Muizzu) के सत्ता में आने के बाद दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच आया है।
बता दें कि प्रोग्रेसिव अलायंस से मुइज्जू – प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (PPM ) और पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (PNC) का गठबंधन, चीन समर्थक माना जाता है। उनके प्रतिद्वंद्वी पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह (Former President Ibrahim Mohammad Solih) के भारत के साथ अच्छे संबंध थे और सोलिह के शासन में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध आगे बढ़े। मुइज्जू मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन (Former President of Maldives Abdulla Yameen) के करीबी सहयोगी हैं, जो अपने चीन समर्थक रुख के लिए जाने जाते हैं।
मालदीव के मंत्री अब्दुल्ला मोहजुम माजिद (Maldives Minister Abdulla Mohjum Majeed) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा ‘मालदीव के पर्यटन को निशाना बनाने के लिए मैं भारत के पर्यटन को शुभकामनाएं देता हूं, लेकिन भारत को हमारे बीच पर्यटन से कड़ी टक्कर मिलेगी। हमारा रिजॉर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर ही इनके पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर से ज्यादा है। इस पोस्ट में पीएम मोदी को भी टैग किया गया है।
The move is great. However, the idea of competing with us is delusional. How can they provide the service we offer? How can they be so clean? The permanent smell in the rooms will be the biggest downfall.
https://t.co/AzWMkcxdcf पढ़ें :- जो लोग अपने नारों से समाज में बारूद बिछा रहे हैं, महाराष्ट्र चुनाव बाद उनकी कुर्सी छिन जाएगी : अखिलेश यादव
— Zahid Rameez (@xahidcreator) January 5, 2024
मालदीव के एक अन्य नेता जाहिद रमीज ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी (PM Modi) द्वारा लक्षद्वीप में पर्यटन बढ़ाने को लेकर लिखा कि ‘बेशक यह अच्छा कदम है, लेकिन हमसे प्रतिस्पर्धा करना एक भ्रम ही है। वह हमारे जैसी सर्विस कैसे देंगे? साथ ही वहां के बीच साफ कैसे रह सकते हैं? कमरों में हमेशा रहने वाली बदबू भी सबसे बड़ी चुनौती है।’