लखनऊ। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने “Vovinam National Championship” अंतर्गत पंजाब राज्य के जालंधर शहर में प्रतिभाग करने जा रही उत्तर प्रदेश की टीम का उत्साह वर्धन किया। इसके साथ ही उनके जीत व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। बताया जा रहा है कि पूरे प्रदेश से करीब 75 खिलाड़ी इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
पढ़ें :- मुकेश श्रीवास्तव स्वास्थ्य विभाग में भाई के साथ मिलकर चलता है 'भ्रष्टाचार' का सिंडिकेट, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के आदेश की भी होती है अनदेखी
अभी तक यह प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश से सबसे बड़ी टीम के रूप में प्रतिभाग करेंगी। बता दें कि, 16 जून से 20 जून तक प्रतियोगिता का आयोजन पंजाब के जालंधर शहर में आयोजित की जा रही है। उक्त अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष राहुल राज रस्तोगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रत्यूष रत्न पांडे और कार्यकारी महासचिव प्रमोद तिवारी उपस्थित रहे।