Brazil Plane Crash Video: ब्राजील में साओ पाउलो के पास एक विमान उड़ान भरने के बाद दुर्घटना का शिकार हो गया, इस हादसे में विमान में सवार सभी 62 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं, इस विमान हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विमान आसमान में अनियंत्रित होकर गोल-गोल घूमकर गिरता हुए नजर आ रहा है।
पढ़ें :- Video- रनवे पर घिसटता चला गया विमान; फिर हुआ ज़ोरदार धमाका, साउथ कोरिया प्लेन क्रैश का वीडियो आया सामने
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को ब्राजील में दुर्घटना का शिकार हुआ विमान एक टर्बोप्रॉप प्लेन था। विमान को फ्लाइट ट्रैकर FlightRadar24 द्वारा ATR 72-500 टर्बोप्रॉप के रूप में सूचीबद्ध किया गया था। एटीआर निर्मित यह विमान अनियंत्रित होकर और घरों के पास पेड़ों के एक समूह के पीछे गिर गया, जिसके बाद काले धुएं का एक बड़ा गुबार उठते हुए दिखाई पड़ा।
Brazil Plane Crash Video: ब्राजील में साओ पाउलो के पास एक विमान उड़ान भरने के बाद दुर्घटना का शिकार हो गया, इस हादसे में विमान में सवार सभी 62 लोगों के मारे जाने की खबर है। इस विमान हादसे का एक वीडियो- #planecrash #Brazilplanecrash pic.twitter.com/rzzi52Vto0
— Abhimanyu Indian (@Abhi321997) August 10, 2024
पढ़ें :- Video Viral : इंडोनोशिया के राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप को मिलाया फोन, बोले- 'मैं आपसे मिलना चाहता हूं सर'
विन्हेडो के पास वेलिनहोस शहर के अधिकारियों ने बताया कि कोई भी जीवित नहीं बचा है और स्थानीय कॉन्डोमिनियम परिसर में केवल एक घर क्षतिग्रस्त हुआ है, जबकि किसी भी निवासी को चोट नहीं आई है। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ितों के लिए एक मिनट का मौन रखने को कहा।