Brazil ‘X’ ban lifts : ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) को देश में सेवा फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है, जिससे प्लेटफॉर्म के मालिक एलन मस्क और ब्राजील के अधिकारियों के बीच महीनों से चल रहा गतिरोध समाप्त हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने अदालत के आदेश की अवहेलना करने के कारण एक महीने से अधिक समय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लगाया गया प्रतिबंध मंगलवार को हटा लिया। दरअसल, 30 अगस्त को ब्राजील में एक्स पर बैन लगा दिया गया था।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार,जज अलेक्जेंड्रे डी मोरेस ने एक्स की ओर से लगभग 2.86 करोड़ रियाल के जुर्माने का भुगतान किये जाने के बाद देश में उसकी सेवाएं बहाल करने का आदेश दे दिया। मोरेस ने कहा, मैं निलंबन हटाए जाने की घोषणा करता हूं और राष्ट्रीय क्षेत्र के भीतर ‘एक्स’ ब्राजील इंटरनेट लिमिटेड की गतिविधियों को तत्काल फिर से शुरू करने का अधिकार देता हूं। मैं राष्ट्रीय दूरसंचार एजेंसी को भी इस फैसले को लागू करने और 24 घंटे के भीतर इस सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट करने का आदेश देता हूं।