Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Breaking-मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब 300 रुपए की मिलेगी सब्सिडी

Breaking-मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब 300 रुपए की मिलेगी सब्सिडी

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। मोदी सरकार (Modi Government) के कैबिनेट फैसलों (Cabinet Decisions) पर बुधवार को एक ब्रीफिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union minister Anurag Thakur) ने बताया कि सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी राशि 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) कर दी है।

पढ़ें :- महाराष्ट्र चुनाव में लाल Vs सफेद प्याज का मुद्दा छाया, जयराम रमेश बोले- ‘नॉन बायोलॉजिकल’ पीएम बताएं ‘गुजरात के सफेद प्याज उत्पादक किसानों को तरजीह क्यों ?

अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट ने रक्षाबंधन और ओणम के अवसर पर LPG में 200 रुपया कटौती की घोषणा थी। आज उज्ज्वला के लाभार्थी को 200 से बढ़ाकर 300 रुपए कर दी गई है।

मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet)  के फैसले को बताते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union minister Anurag Thakur)  ने कहा कि उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana)  वाली बहनों को अब 300 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। महिलाओं के जीवन में उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana)  का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इसलिए अब 200 की जगह 300 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। बता दें कि पहले उज्ज्वला स्कीम (Ujjwala Yojana) के तहत लोगों को एक सिलिंडर में 200 रुपए की सब्सिडी मिला करती थी।

सेंट्रल टर्मारिक बोर्ड के गठन को कैबिनेट की मंजूरी

अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने आगे कहा कि भारत हल्दी का सबसे बड़ा उत्पादक और खपत करने वाला देश है। 8400 करोड़ का हल्दी के निर्यात का लक्ष्य रखा है। इसके लिए सेंट्रल टर्मारिक बोर्ड के गठन को मंजूरी दी गई है। नॉर्थ कोयल प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 2400 करोड़ खर्च होगे। इससे बिहार के औरंगाबाद गया झारखंड के गढ़वा और पलामू को फायदा होगा।

पढ़ें :- राहुल गांधी का मोदी सरकार पर सीधा अटैक, कहा- ईस्ट इंडिया कंपनी खत्म हो गई, लेकिन उसकी जगह ले ली एकाधिकारवादियों ने, युवा चुनें अपना भारत
Advertisement