फैजाबाद। अफगानिस्तान (Afghanistan) के बदख्शां प्रांत की राजधानी फैजाबाद (Faizabad, capital of Badakhshan Province) में सोमवार तड़के को एक विस्फोट हुआ, जिसमें लोगों के हताहत होने की आशंका है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है।
पढ़ें :- मुकेश श्रीवास्तव स्वास्थ्य विभाग में भाई के साथ मिलकर चलता है 'भ्रष्टाचार' का सिंडिकेट, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के आदेश की भी होती है अनदेखी
अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट आज तड़के प्रांतीय पुलिस मुख्यालय (Provincial Police Headquarters) के पास हुआ है, जिसमें लोगों के हताहत होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि यहां यह दूसरा धमाका है। इससे पहले, रविवार शाम को काबुल शहर के पुलिस डिस्ट्रिक्ट 6 में एक विस्फोट हुआ था, जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।