Govinda Got Shot: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. गोविंदा (Govinda) को गोली लग गई है. खबर है कि उन्हें गोली अपनी ही रिवॉल्वर से लगी है. गोविंदा को गोली (Bullet for Govinda) पैर पर लगी है. जानकारी के मुताबिक, गोविंदा के साथ ये हादसा तब हुआ जब वह अपनी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे.
पढ़ें :- दिवंगत बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र के जन्मदिन पर पत्नी हेमा मालिनी ने किया प्यार भरा पोस्ट
इस मौके पर एक्टर से गलती से रिवॉल्वर चल गई और उनके पैर पर गोली सीधा लग गई. यह घटना सुबह 4.45 की है. बताया जा रहा है कि अभिनेता इस वक्त आईसीयू में भर्ती है, लेकिन गोविंदा की हालत को ठीक बताया जा रहा है. इस खबर ने गोविंदा को फैंस को टेंशन में डाल दिया है.
गोविंदा को मुंबई के Criti Care अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. गोविंदा के साथ हुई इस घटना पर उनके मैनेजर शशि सिन्हा का बयान सामने आ गया है. उन्होंने बताया है कि गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे.
वह सूटकेस में जब अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर रख रहे थे तभी उनके हाथ से रिवॉल्वर नीचे गिर गई और गोली चल गई. गोली सीधा उनके पैर पर लगी है. डॉक्टर ने गोविंदा के पैर पर लगी गोली को निकाल लिया है और उनकी हालत भी डॉक्टर ने ठीक बताई है. इस बयान ने फैंस की टेंशन को थोड़ा कम किया है.