पटना। नई दिल्ली में तीन दिनों तक मंथन के बाद आखिरकार महागठबंधन में सीट बंटवारे का शुक्रवार को ऐलान कर दिया गया है। इसके तहत बिहार में राजद (RJD) 26, कांग्रेस 9 और वाम दल 5 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। सीटों की घोषणा के समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह, सीपीआई (CPI) नेता रामनरेश पाण्डेय के साथ ही राजद (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, मनोज झा, अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित कई नेता मौजूद रहे।
पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...
लेफ्ट के सीट-भाकपा माले 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। इनके खाते में आरा, नालंदा और काराकाट की सीटेें आईं हैं। वहीं सीपीआई को बेगूसराय और सीपीएम को खगड़िया की सीट मिली है। दूसरी ओर कांग्रेस को किशनगंज, कटिहार, मुजफ्फरपुर, सासाराम, पटना साहिब, समस्तीपुर, भागलपुर, पश्चिम चंपारण और महाराजगंज की सीटें मिली हैं।
वहीं, राजद (RJD) 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, वाल्मीकिनगर, पाटलिपुत्र, मुंगेर, जमुई, बांका, अररिया, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, सारण, सीवान, गोपालगंज, उजियारपुर, दरभंगा, मधुबनी, झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, हाजीपुर और पूर्णिया सीटों पर राजद अपने उम्मीदवार लड़ाएगा।
बता दें कि बताया जा रहा है कि विकासशील इंसान पार्टी (Vikassheel Insaan Party) भी महागठबंधन के नेताओं के टच में हैं और आने वाले दिनों में उनके लिए एडजस्टमेंट हो सकता है। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।