हैदराबाद। साउथ के अभिनेता अल्लू अर्जुन (Actor Allu Arjun) के फैन्स के लिए एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। बता दें कि बीते 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2 movie) का प्रीमियर शो रखा गया था। वहां, अपने फैन्स से मिलने के लिए अल्लू अर्जुन बिना बताए पहुंचे थे। ऐसे में अपने फेवरेट अभिनेता अल्लू अर्जुन (Actor Allu Arjun) को देखने के लिए लोग ऐसे उमड़े कि वहां पर भगदड़ मच गई। अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केस फाइल हुआ है, जिसमें आरोपी अभिनेता अल्लू अर्जुन (Actor Allu Arjun) को ठहराया गया है। साथ ही संध्या थिएटर के मैनेजमेंट पर भी केस दर्ज हुआ है। इस मामले में एक महिला की जान जा चुकी है। 9 साल का बच्चा बेहोश हो गया था।
पढ़ें :- WWE icon John Cena ने लिया सन्यास, बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा दिल छू लेना वाला नोट
जानें क्या था मामला?
बता दें कि जब अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun)अपने फैन्स से मिलने के लिए संध्या थिएटर पहुंचे तो वहां मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई। ऐसे में एक्टर की एक झलक पाने के लिए लोगों के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग चोटिल भी हो गए। दिलसुखनगर की रहने वाली रेवती (39) अपने पति और दो बच्चों, श्री तेज (9) सान्विका (7) के साथ संध्या थियेटर फिल्म देखने पहुंची थी। जैसे ही अल्लू वहां पर आए एक्टर को देखने के लिए फैंस में हल्ला मचा।
पुलिस तुरंत मां-बेटे को विद्यानगर के दुर्गा भाई देशमुख अस्पताल लेकर गई। वहां रेवती को मृत घोषित किया गया। उनके बेटे की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। उसे Begumpet के KIMS अस्पताल में ट्रांसफर किया गया है। जब अल्लू अर्जुन से इस पूरे मामले पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो अपने फैंस से बेहद प्यार करते हैं। ये कहकर अल्लू ने अपना पक्ष रखा। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में फिल्म के मिडनाइट शोज को फैंस ने एंजॉय किया। सोशल मीडिया पर फैंस थियेटर्स के अंदर से फिल्म के सीन्स वायरल कर रहे हैं। अल्लू ने साड़ी पहनकर होश उड़ा देने वाला डांस किया है। क्रिटिक्स ने फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स दिया है। फैंस को भरोसा है अल्लू की ये मूवी बंपर कमाई करेगी।