नई दिल्ली। देश में यूपीआई की सेवा कई जगहों पर ठप हो गई है, जिससे लोगों को डिजिटल भुगतान करने में दिक्कत हो रही है। कई उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की है कि उनके यूपीआई पेमेंट फेल हो रहे हैं या बहुत देर से प्रोसेस हो रहे हैं कई बैंकों के ग्राहक को यूपीआई के जरिए पैसे भेजने और रिसीव करने में दिक्कत आ रही है। यूजर्स ने यूपीआई लेन-देन से जुड़ी समस्या को लेकर अपनी शिकायत और नाराजगी इंटरनेट पर जाहिर कर रहे हैं।
पढ़ें :- VIDEO-बरेली से दिल दहला देने वाली घटना आई सामने, सिलिंडर फटने से उड़ा गैस एजेंसी गोदाम
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
कई व्यापारियों ने बताया कि ग्राहक यूपीआई से भुगतान नहीं कर पा रहे हैं, जिससे लेन-देन भी प्रभावित हो रहा है। वहीं ऑनलाइन शॉपिंग और एप्स पर भी भुगतान फेल होने की शिकायतें आई हैं। कुछ उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की है कि उनके फोनपे, गूगल पे और पेटीएम जैसे एप्स सही से काम नहीं कर रहे।
UPI Down
Nationwise issue or it’s only me ?
पढ़ें :- Breaking- लखनऊ में महिला का रेप और हत्या करने वाला लुटेरा एक लाख का इनामी एनकाउंटर में ढेर
— Crypto with Khan ( SFZ ) (@Cryptowithkhan) March 26, 2025
UPI down. pic.twitter.com/ZTzx3xAz4m
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) March 26, 2025
Anyone facing UPI app issues or just me facing?? #phonepe #gpay #paytm
— Anoop CSKian
पढ़ें :- Breaking News -जम्मू के अखनूर में LoC के पास IED ब्लास्ट, दो सैनिक शहीद
ऐसी स्थिति में क्या करें?
अगर आपका यूपीआई भुगतान फेल हो रहा है, तो आप कुछ समय बाद ही दोबारा कोशिश करें। लेकिन इससे पहले इस मामले से जुड़े अपडेट के लिए एनपीसीआई और अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या प्रमाणिक समाचार पत्रों के सोशल मीडिया पेज को जरूर देंख लें। इसके अलावा, नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या कैश के जरिए अपने सभी भुगतान करें।
Is UPI down? Anyone facing the issue? #Upidown
— Sumit Mishra (@SumitLinkedIn) March 26, 2025
एनपीसीआई की आधिकारिक प्रतिक्रिया इतंजार
वहीं इस मामले में यूपीआई का संचालन करने वाली संस्था ‘नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया’ (एनपीसीआई) के आधिकारिक प्रतिक्रिया का इतंजार है। जानकारी के अनुसार शाम सात बजे के बाद अचानक से यूपीआई से भुगतान फेल होने की शिकायतों की बाढ़ सी आ गई है।