Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Breaking-रूस ने यूक्रेन में ताबड़तोड़ मिसाइल हमले शुरू, चारों ओर धमाकों से मचा हड़कंप

Breaking-रूस ने यूक्रेन में ताबड़तोड़ मिसाइल हमले शुरू, चारों ओर धमाकों से मचा हड़कंप

By संतोष सिंह 
Updated Date

कीव। रूस (Russia) के साथ महीनों से जंग लड़ रहे यूक्रेन (Ukraine) पर एक बार फिर से बमवर्षा शुरू हो गई है। इस बार आर-पार की मूड में नजर आ रहे रूस (Russia) ने ताबड़तोड़ भीषण मिसाइल हमले कर पूरे यूक्रेन (Ukraine)  में खलबली मचा दी है। बताया जा रहा है कि रूस ने ब्लैक सी से यूक्रेन पर कम से कम 60 क्रूज मिसाइलें दागी हैं और अब यूक्रेन (Ukraine) में चारों तरफ धमाकों की आवाज सुनाई देने लगी है।

पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रूस (Russia) ने नए सिरे से मिसाइल के जरिए यूक्रेन (Ukraine)  पर बमवर्षा शुरू कर दी है और यही वजह है कि यूक्रेन लगातार एयर अटैक का अलार्म बजा रहा है। माना जा रहा है कि इस बार रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine)  के तीन प्रमुख शहरों को निशाना बनाया है। रूसी मिसाइल अटैक (Russian Missile Attack) से पूरे यूक्रेन में हड़कंप मच गया है।

पढ़ें :- Hockey Women's Asian Champions Trophy 2024 : भारत ने सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से दी मात, अब फाइनल में चीन से मुकाबला

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रूसी हमलों ने खार्किव में बुनियादी सुविधाओं को निशाना बनाया है। वहीं, समाचार एजेंसी एपी की मानें तो यूक्रेनी अधिकारियों ने कम से कम 3 शहरों में विस्फोटों की रिपोर्ट दी है। यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि रूस ने ‘बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले’ शुरू कर दिए हैं। बता दें कि इससे पहले पूरे यूक्रेन में हवाई हमले के सायरन बजाए गए और लोगों को अपने-अपने घरों में रहने की अपील की गई थी।

यूक्रेन के प्राधिकारियों ने दावा किया कि रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों और बुनियादी ढांचों पर एक और बड़ा मिसाइल हमला किया है। प्राधिकारियों ने सोशल मीडिया पर बताया कि राजधानी कीव, दक्षिणी क्रीवीय रिह और उत्तर-पूर्वी खार्कीव शहर में धमाके की खबरें हैं। उन्होंने कहा कि देशभर में रूसी मिसाइल हमलों के प्रति आगाह करने वाले अलार्म बजाए गए हैं। रूस ने मध्य अक्टूबर से यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों और बुनियादी ढांचों पर कई बड़े मिसाइल हमले किए हैं खार्कीव के मेयर इहोर तेरेकोव ने टेलीग्राम पर बताया कि शहर की बिजली गुल हो गई है।

Advertisement