Bride Groom Funny Video: इन दिनो एक ऐसा वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। वीडियो दूल्हा दुल्हन (Bride Groom Funny Video) से जुड़ा है और इसमें ऐसा कुछ होता है देखकर सारे मेहमान चौंक जाते हैं। वीडियो कुछ ही समय में हजारों बार देखा जा चुका है और नेटिजन भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
पढ़ें :- Viral Video : 'स्त्री 2' फिल्म के 'आज की रात' गाने पर छोटे बच्चे ने किया ज़ोरदार डांस, सोशल मीडिया पर मचाई धूम
वायरल हो रहा चंद सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है कि दूल्हा दुल्हन मंडप (Dulha Dulhan Mandap Video) में बैठे हैं और विवाह से जुड़ी रस्में पूरी की जा रही हैं। हालांकि दुल्हन तभी ऐसा कुछ करती है दूल्हे की आंखें फटी रह जाती है। आप देख सकते हैं कि दुल्हन वरमाला दूल्हे (bride garland groom) के गले में डाल देती है।
मगर जैसे ही दूल्हा उसके गले में वरमाला डालता है वो तुरंत इसे उतारकर जमीन पर फेंक देती है और वहां से उठकर चली जाती है। फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आता है बड़ा हैरान करने वाला है और देखकर हंसी रोकना भी मुश्किल हो जाएगा। दरअसल दुल्हन ने अपने पतिदेव के साथ मजेदार प्रैंक किया था और ये सब उसी का हिस्सा था। देख सकते हैं कि वरमाला फेंककर दुल्हन चंद कदम ही दूर पहुंची थी और एकाएक दोबारा अपने होने वाले पतिदेव के पास पहुंच गई। ये देखकर विवाह स्थल पर मौजूद सभी मेहमान अपनी हंसी नहीं छिपा पाते हैं।